IPL 2024 Orange Cap & Purple Cap Race: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली जल्दी आउट हो गए. विराट कोहली 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर चलते बने, लेकिन इसके बावजूद ऑरेंज कैप रेस में दबदबा बरकरार है. विराट कोहली के 13 मैचों में 66.10 की एवरेज से 661 रन हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 13 मैचों में 58.30 की एवरेज से 583 रन हैं. विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड हैं. ट्रेविस हेड के नाम 11 मैचों में 53.30 की एवरेज से 533 रन दर्ज हैं.


भारतीय बल्लेबाजों का जलवा बरकरार...


गुजराज टाइटंस के साईं सुदर्शन चौथे नंबर पर काबिज हैं. इस बल्लेबाज ने 12 मैचों में 47.91 की एवरेज से 527 रन बनाए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ऑरेंज कैप रेस में पांचवें नंबर पर हैं. अब तक संजू सैमसन ने 12 मैचों में 60.75 की एवरेज से 486 रन बनाए हैं. इस तरह टॉप-5 बल्लेबाजों में 4 भारतीय शामिल हैं. साथ ही मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज पर्पल कैप रेस में टॉप पर हैं. अब तक जसप्रीत बुमराह ने 13 मैचों में 16.80 की एवरेज से 20 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. जसप्रीत बुमराह के बाद हर्षल पटेल दूसरे नंबर पर काबिज हैं. हर्षल पटेल के नाम 12 मैचों में 20 की एवरेज से 20 विकेट दर्ज हैं.


इन गेंदबाजों का खूब चला है जादू...


जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के बाद तीसरे पायदान पर वरुण चक्रवर्ती हैं. अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 12 मैचों में 20.39 की एवरेज से 18 विकेट झटके हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे चौथे नंबर पर काबिज हैं. अब तक तुषार देशपांडे ने 12 मैचों में 23.44 की एवरेज से 16 विकेट अपने नाम किया है. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज खलील अहमद पांचवें पायदान पर हैं. खलील अहमद के नाम 13 मैचों में 28.56 की एवरेज से 16 विकेट दर्ज हैं. इस तरह पर्पल कैप रेस में टॉप-5 सभी गेंदबाज भारतीय हैं. इस फेहरिस्त में पहला विदेशी नाम सुनील नरेन का है. सुनील नरेन 12 मैचों में 15 विकेट के साथ नौवें नंबर पर हैं.


ये भी पढ़ें-


RCB की जीत के बाद कितनी बदली प्वॉइंट्स टेबल? अब क्या है प्लेऑफ के समीकरण, जानिए लेटेस्ट अपडेट


RCB के खिलाफ कैसे हार गई दिल्ली कैपिटल्स? कप्तान अक्षर पटेल ने बताई कहां हुई बड़ी चूक