हर नौकरीपेशा व्यक्ति को वित्त वर्ष के अंत में आपना आईटीआर (ITR) यानी इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करना होता है. रिटर्न दाखिल करने के लिए सभी टैक्सपेयर्स (Tax Payers) के एक फॉर्म (ITR Form) भरना होता है. इस फॉर्म में आपको अपनी अपनी सैलरी (Salary), खर्च (Expenses)  और साल भर कई कई निवेश (Investment)  का ब्योरा देना होता है. आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) सभी लोगों को ऑनलाइन (Online Mode of ITR) और ऑफलाइन (Offline Mode of ITR)  दोनों तरीके से आईटीआर फॉइल करने की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही ई-विरेफिकेशन (E-Verification) करने के लिए आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) की मदद भी ले सकते हैं.


आपको बता दें कि आईटीआर दाखिल करने के बाद आपको इसे ई-वरिफिकेशन भी करना पड़ता है. अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद उसको ई-वेरिफाई नहीं करते हैं तो आपके आईटीआर को वैलिड (ITR Valid) नहीं माना जाता है.  ऐसे में रिटर्न दाखिल करते वक्त आप इसे ई-वेरिफाई जरूर कर दें. इसके लिए आप अपने आधार कार्ड की मदद भी लें सकते हैं. तो चलिए हम आपको आधार कार्ड के द्वारा आसानी से रिटर्न दाखिल करने के बाद इस तरह घर बैठे इसे ई-वेरिफाई (E-Verify ITR) कर सकते हैं-


इस तरह करें ई-वेरिफिकेशन-
-ई-वेरिफिकेशन करने के लिए सबसे पहले आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप  Link Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.
-यहां आपसे आधार नंबर की जानकारी मांगी जाएगी जिसे फिल करें. इसके बाद आपको PAN नंबर दिखेगा जिसे वेरिफाई करें और आगे बढ़ें.
-इसके बाद आपका आधार और पैन कार्ड लिंक हो जाएगा.
-इसके बाद ई-फाइलिंग की वेबसाइट (ITR Filling Website) पर जाकर आपनी ITR फॉर्म को फिल करें.
-इसके बाद वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुनना होगा.
-इसके बाद आधार कार्ड के द्वारा आप लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेड करें.
-इसके बाद ओटीपी की जानकारी दर्ज करें.
-इसके बाद Submit ऑप्शन को चुनें.
-इसके बाद आपको Return successfully e-Verified का ऑप्शन दिखेगा.
-इसके बाद आप ई-वेरिफिकेशन का प्रोसेस (E-Verification Process) पूरा हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर, अब कैरी बैग के नहीं देने होंगे पैसे! NCDRC हुआ सख्त


बिना किसी दस्तावेज के भी Aadhaar Card में Update कर सकते हैं मोबाइल नंबर, करना होगा यह छोटा सा काम