देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 20-21 की चौथी तिमाही में 44 फीसदी का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है. कंपनी ने अपनी आखिरी तिमाही में  885.28 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया. 2019-20 की चौथी तिमाही में कंपनी 613.81 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था. इस तरह इसमें 44 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 


हीरो मोटोकॉर्प को रेवेन्यू भी बढ़ा 


हीरो मोटोकॉर्प ने स्टॉक एक्सचेंज को दाखिल की गई सूचना में कहा है कि 31 मार्च 2021 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कामकाज से हासिल रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 6,333.89 करोड़ रुपये की तुलना में 8.689.74 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने कहा कि आखिरी तिमाही में उसने कुल 15.68 लाख टू-व्हीलर्स बेचे जबकि वित्त वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही में उसने 13.23 लाख वाहन बेचे थे. इस तरह उसकी बिक्री में 18.5 फीसदी का इजाफा हुआ. 


कोरोना की दूसरी लहर में बिक्री घटने की आशंका 


31 मार्च, 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी का कुल शुद्ध मुनाफा 2,936.05 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह 3,659.41 करोड़ रुपये था यानी कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2020-21 में कामकाज से हासिल कुल रेवेन्यू 30,959.19 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 29,255.32 करोड़ रुपये था. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कंपनी के राजस्व में कुछ कमी दिख सकती है. कंपनी ने हाल में लॉकडाउन और पाबंदियों की वजह से अपने प्लांट्स में सात दिनों के लिए प्रोडक्शन बंद करने का ऐलान किया था. 


पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपोजिट में निवेश देता है अच्छा फायदा, जानिये क्या है खासियत


कोरोना इफेक्ट : अप्रैल में गिरी, एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों की बिक्री