गोरखपुर: पंचायत चुनाव में धोखाधड़ी करने के आरोप में अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) के रूप में तैनात सरकारी इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इंजीनियर पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर हारे हुये उम्मीदवार को विजयी होने का प्रमाण पत्र दे दिया था. उल्लेखनीय है कि गोरखपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पराजित घोषित किए गए दो उम्मीदवारों के समर्थकों ने बुधवार रात को प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए नई बाजार पुलिस चौकी में आग लगा दी थी. इन उम्मीदवारों का आरोप था कि अधिकारी ने धोखाधड़ी करके उन्हें विजयी घोषित नहीं किया.


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार की शिकायत पर अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, बेईमानी और हेराफेरी का मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार को मतगणना के बाद वार्ड संख्या 60 से जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार रवि निषाद और वार्ड संख्या 64 से इसी पद के उम्मीदवार कोडई निषाद ने दावा किया कि उन्होंने दो हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है, लेकिन प्रशासन उन्हें जीत का प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है.


इन दोनों प्रत्याशियों ने आरोप लगाया था कि बुधवार सुबह वार्ड संख्या 60 पर गोपाल यादव और 64 पर गब्बर यादव नामक प्रत्याशियों को विजयी घोषित करके उन्हें प्रमाण पत्र भी दे दिया गया. पुलिस के अनुसार इससे नाराज रवि निषाद और कोडई निषाद बुधवार को अपने समर्थकों के साथ ब्रह्मपुर विकास खंड कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी नई बाजार पुलिस चौकी पहुंच गए और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उग्र भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव किया और उसमें आग लगा दी थी. इस दौरान चौकी परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी.


जिलाधिकारी ने गुरुवार को प्रत्येक बूथ के वोटों की गिनती कराई 


इस मामले को संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन ने गुरुवार को प्रत्येक बूथ के वोटों की गिनती कराई और रवि और कोडई को विजयी घोषित किया. जिलाधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. कुमार सिंचाई विभाग में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं, राज्य निर्वाचन आयोग को उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिये पत्र भी लिखा गया है. इस बीच पुलिस चौकी को आग लगाने और पथराव करने के मामले में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में 60 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ चार मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मामलों में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है व अन्य की तलाश की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी दिनेश कुमार ने बताया कि आगजनी और तोड़-फोड़ शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.


यह भी पढ़ें-


यूपी: पंचायत चुनाव के बाद हिंसा पर मायावती ने जताई चिंता, योगी सरकार से की कार्रवाई की मांग