Health Insurance On Rise: कोरोना महामारी के दौर में देश में हेल्थ इंश्योरेंस के सेल्स में 28.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं देश में तीन बीमा पॉलिसी जो बेची गई है उनमें से एक पॉलिसी महिला के नाम है. एक स्टडी के आधार पर एसबीआई ने ये रिपोर्ट जारी की है. 


कोरोना के चलते बढ़ी हेल्थ इंश्योरेंस की मांग 
इस रिपोर्ट के मुताबिक 2020-21 में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के सेल्स में 28.5 फीसदी का उछाल आया है और ये 26,301 करोड़ रुपये का रहा है.  इस वित्त वर्ष में भी स्थिति हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की सेल्स में तेजी है. वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल से जनवरी तक रिटेल हेल्थ पॉलिसी में 17.3 फीसदी और ग्रुप पॉलिसी में 30.1 फीसदी की उछाल रही है. 


एक तिहाई जीवन बीमा पॉलिसी महिलाओं के नाम
एसबीआई इकोरैप रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-2021 में महिलाओं ने करीब 93 लाख पॉलिसी खरीदी जो करीब 33 फीसदी रही. यानी कि हर तीन पॉलिसी में एक पॉलिसी महिलाओं ने खरीदी है. वित्त वर्ष 2019-20 में यह आंकड़ा 32.23 फीसदी रहा था. महिलाओं ने सबसे अधिक भरोसा एलआईसी पर जताया और 35 फीसदी जीवन बीमा पॉलिसी एलआईसी से खरीदी जबकि निजी जीवन बीमा कंपनियों से 27 फीसदी बीमा पॉलिसी खरीदी गई. 


डेथ क्लेम में बढ़ोतरी
रिपोर्ट के मिुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में जीवन बीमा कंपनियों ने अधिक डेथ क्लेम प्रोसेस किए और वार्षिक आधार पर 40.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 41958 करोड़ रुपये रहा. इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में वित्त वर्ष 2021 के दौरान जीवन बीमा कंपनियों ने 46.4 फीसदी अधिक यानी 26422 करोड़ रुपये के 10.84 लाख दावों का निपटारा किया है. हर डेथ क्लेम के लिए टिकट साइज औसतन 2.44 लाख रुपये  रहा जूकि 2019-20 में 2.13 लाख रुपये रहा था. कोरोना के चलते डेथ क्लेम में ये बढ़ोतरी आई है. 


ये भी पढ़ें 


घर खरीदना भी हुआ महंगा, ग्लोबल लिस्ट में भारत पहुंचा 51वें स्थान पर, Knight Frank ने जारी की रिपोर्ट


Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के खुलने का सरकार के पास नहीं है कोई डाटा, बढ़ते विज्ञापनों की भी जानकारी नहीं