Global House Price Index: महंगाई के दौर में घर खरीदना काफी मुश्किल हो गया है ऐसे में भारत में मकानों की कीमतों में सालाना आधार पर तेजी देखने को मिली है. भारत मकानों की कीमतों में सालाना वृद्धि के मामले में ग्लोबल लिस्ट में 51वें स्थान पर आ गया है. संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी मिली है. 


5 रैंक ऊपर पहुंचा भारत
संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश में घरों के दामों में 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. नाइट फ्रैंक ने अपनी लेटेस्ट रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि ‘वैश्विक आवास मूल्य सूचकांक-चौथी तिमाही, 2021' में वैश्विक सूची में भारत का स्थान अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही के दौरान पांच स्थान के उछाल के साथ 51वें पर आ गया है. साल 2020 की इसी तिमाही में भारत 56वें स्थान पर था.


किस देश में कितना हुआ इजाफा?
रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की में घरों की कीमतों में पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में वार्षिक आधार पर सबसे तेज 59.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसके अलावा न्यूजीलैंड में 22.6 प्रतिशत, चेक गणराज्य में 22.1 प्रतिशत, स्लोवाकिया में भी 22.1 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया 21.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.


इन देशों में आई गिरावट
इसके अलावा दूसरी तरफ मलेशिया, माल्टा और मोरक्को में घरों के दामों में क्रमश: 0.7 प्रतिशत, 3.1 प्रतिशत और 6.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. यह सूचकांक आधिकारिक आंकड़ों के जरिये दुनिया के 56 देशों और क्षेत्रों में घरों की कीमतों में घटबढ़ पर नजर रखता है.


यह भी पढ़ें: 
Bharat Bandh: सरकार ने लिया भारत बंद करने का फैसला! अगले 7 दिन बंद रहेगा भारत, जानें क्या है पूरा सच?


10th Board Exam Cancel: 10वीं क्लास में क्या अब किसी भी स्टूडेंट्स को नहीं देने होंगे बोर्ड एग्जाम? जानें क्या है पूरा मामला