Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया है. वित्त मंत्री ने इस अंतरिम बजट को सीमित रखते हुए कहा कि सरकार मौजूदा अस्पतालों में बड़े बदलाव करने के लिए योजना बनाएगी. इन अस्पतालों को मॉडर्न बनाने के अलावा सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसके अलावा देश में नए मेडिकल कॉलेज भी खोलने का ऐलान किया गया है. इससे देश में डॉक्टरों की कमी दूर करने में बड़ी मदद मिलेगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने विस्तृत अध्ययन के लिए एक समिति का गठन करने की घोषणा भी की. 


मां और बच्चे की देखभाल के लिए बनेंगी योजनाएं 


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि सरकार सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की रोकथाम के लिए 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करेगी. इसके अलावा मां और बच्चे की देखभाल के लिए विभिन्न योजनाएं लाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार महिलाओं एवं बच्चों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. 


युवाओं का डॉक्टर बनने का सपना पूरा करेंगे नए मेडिकल कॉलेज


वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि कई युवा डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं. मगर, कम सीटों की वजह से उन्हें डॉक्टर बनने का मौका नहीं मिल पाता. इसलिए सरकार ने देश में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया है. इससे न केवल युवाओं का सपना पूरा होगा बल्कि देश में डॉक्टरों की कमी भी दूर होगी. इसके अलावा मौजूदा अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जाएगा. इसकी मदद से देश की जनता को अच्छी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी. उन्होंने कहा कि इससे जुड़े मुद्दों का अध्ययन करने और सिफारिशों के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा.


आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ 


वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण को तेज करने के लिए यू-विन प्लेटफॉर्म को देशभर में तेजी से शुरू किया जाएगा. बेहतर पोषण वितरण, शिशुओं की देखभाल और विकास के लिए आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों का विकास किया जाएगा. साथ ही सभी आशा एवं आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें 


Real Estate Budget 2024: रियल एस्टेट सेक्टर के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं, बजट से अधूरी रह गईं उम्मीदें