EV Care Tips: अगर आप अपने घर एक ईवी लाने जा रहे हैं, लेकिन ईवी में आग लगने जैसी घटनाएं दिमाग में खटक रहीं हैं. ऐसे में आप इन बातों का ध्यान रखकर, इसकी संभावना में काफी कमी ला सकते हैं. जिनके बारे में हम यहां बताने जा रहे हैं.   


एक बार करें अच्छा इन्वेस्ट  


अपने घर ईवी लाने का ये बेस्ट तरीका है, क्योंकि इस समय बाजार में कई साड़ी कंपनियां अपनी अपनी ईवी की बिक्री कर रहीं हैं. जो कॉम्पिटिशन के चलते अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ज्यादा बिक्री करने के चक्कर में, कई सेफ्टी नॉर्म्स को अनदेखा कर रहीं और बिना ज्यादा रिसर्च और प्रॉपर बैटरी टेस्टिंग किये ही ईवी को मार्केट में उतार रहीं हैं.  
इसलिए ईवी खरीदते समय केवल किफायती कीमत पर फोकस करने के बजाय, उसके सेफ्टी फीचर्स पर भी ध्यान दें. साथ ही कोशिश करें कि, आप ईवी एक अच्छे और रेप्यूटिड ऑटोमेकर ब्रांड से ही खरीदें. 


सही चार्जर से ही करें चार्ज 


ईवी में आग लगने का सबसे बड़ा कारण बैटरी पैक का ओवर हीट होना भी है. इसलिए चार्जिंग में खास सावधानी बरतने की जरुरत होती है, जिसके लिए इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है-


-ईवी की बैटरी को 80% तक के आस पास ही चार्ज करें, क्योंकि जब बैटरी ज्यादा चार्ज हो जाती है, तब ये ज्यादा हीट भी हो जाती है, इसलिए इसे हर बार फुल चार्ज करने से बचें. ताकि ये ओवर हीट न हो और आग लगने की संभावना भी कम रहे. 


-इसी तरह बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज भी न होने दें और लगभग 20 प्रतिशत के आस पास पहुंचने पर इसे चार्ज पर लगाएं, ताकि ये बेहतर रेस्पोंस देने के साथ ही लंबे समय तक चले.   


-कोशिश करें कि, अपनी ईवी को रात के समय ही चार्ज करें. ताकि बाहर का टेम्प्रेचर कम होने के चलते, ईवी का बैटरी पैक ओवर हीट होने से बचे. 


-अपनी ईवी को हमेशा छायादार जगह पर ही पार्क करें, ताकि बाहर का टेम्प्रेचर कार के बैटरी पैक को में पहले से मौजूद हीट को बढ़ाने में मदद न कर सके. 


लगातार एक सामान स्पीड पर ड्राइव करें 


ड्राइव करते समय, ईवी की स्पीड बार बार कम ज्यादा करने से इसके बैटरी पैक पर लोड पड़ता है. जिसके चलते स्पार्क होने की संभावना बनी रहती है. जिससे ये आग पकड़ सकती है. इससे बचना चाहिए और ईवी को लगातार एक ही स्पीड पर चलाना चाहिए. 


समय पर सर्विस कराएं 


नई खरीदने जा रहे हैं या पहले से ईवी के मालिक हैं, चाहे टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर, अपनी ईवी की सही समय पर सर्विस जरूर कराएं. ताकि अगर इसमें कोई इंटरनल गड़बड़ हो, तो उसे पकड़ा जा सके और समय रहते उसे दुरुस्त किया जा सके. क्योंकि ज्यादातर लोग छोटी छोटी चीजों को इग्नोर कर देते हैं, जोकि बाद में आग लगने जैसी घटनाओं का रूप ले लेती है.   


इन कुछ बातों को ध्यान में रखकर, आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ साथ खुद को भी सुरक्षित रख सकते हैं. इसके बाद भी अगर आपको ईवी में कोई समस्या नजर आती है, तो तुरंत अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर दिखा दें, देरी बिलकुल न करें. 


यह भी पढ़ें - 


Bajaj Pulsar N160 and N150: बजाज ने लॉन्च किया 2024 पल्सर N150 और पल्सर N160, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI