CISCE Class 12 Toppers From Maharashtra: सीआईएससीई बोर्ड (CISCE Board) का आईएससी यानी बारहवीं (ISC Results 2022) का रिजल्ट कल जारी हो गया है. इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से कहीं बेहतर रहा. अगर राज्यवर प्रदर्शनों की बात करें तो महाराष्ट्र (Maharashtra) के छात्रों ने इस बार आईएससी रिजल्ट में अच्छी रैंक हासिल की और टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई. इस बार आईएससी नतीजों (Maharashtra ISC Results 2022) में कुल 154 स्टूडेंट्स ने टॉप तीन पायदानों पर कब्जा किया इनमें से 17 स्टूडेंट्स महाराष्ट्र के हैं. जानते हैं इस बार सीआईएससीई 12वीं के नतीजों में महाराष्ट्र के छात्रों का परफॉर्मेंस कैसा रहा.


मुंबई की उपासना बनीं टॉपर –


आईएससी रिजल्ट्स 2022 (ISC Results 2022) में इस बार 18 छात्रों ने पहली रैंक हासिल की. ये सब ज्वॉइंट टॉपर बनें. इनमें मुंबई की उपासना नंदी का भी नाम शामिल है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक उपासना ने 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ बाकी और 17 बच्चों के साथ पहली रैंक हासिल की. थाने की उपासना ने मैथ्स और साइंस में पूरे-पूरे अंक पाए, जबकि इंग्लिश में उनका एक अंक कटा.


154 टॉपर्स में से 17 महाराष्ट्र के –


महाराष्ट्र के छात्रों ने सीआईएससीई के बारहवीं के नतीजों में टॉप तीन पायदानों पर भी कब्जा किया. टॉप थ्री में इस बार कुल 154 स्टूडेंट्स ज्वॉइंट टॉपर बनें जिनमें से 17 टॉपर महाराष्ट्र के हैं. अगर अलग-अलग बात करें तो पहले स्थान पर 18 स्टूडेंट्स रहे, दूसरे स्थान पर 58 ज्वॉइंट टॉपर्स रहे जबकि तीसरे पायदान पर कुल 78 टॉपर्स ने कब्जा जमाया. बता दें कि इस बार आईएससी बोर्ड की परीक्षा दो चरणों में आयोजित हुई थी.


यह भी पढ़ें:


DU Admission 2022: DU में दाखिले की राह नहीं होगी आसान, CUET में समान अंक आने पर कैसे मिलेगा एडमिशन? जानिए 


Uttarakhand Job News: उत्तराखंड में अगस्त महीने से चलेगा विशेष भर्ती अभियान, इंटरव्यू के माध्यम से भरे जाएंगे 3000 पद 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI