HDFC Bank Q3 Results: देश के सबसे बड़े निजी बैंक ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है और इसमें अच्छे कमाई और नेट इंटरेस्ट मार्जिन के आंकड़े पेश किए हैं. एचडीएफसी बैंक के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों में बैंक का नेट प्रॉफिट 18.5 फीसदी बढ़कर 12,259 करोड़ रुपये पर आ गया है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 10,342 करोड़ रुपये पर रहा था.


HDFC Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम 25 फीसदी बढ़ी


वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ये 22,987.8 करोड़ रुपये पर आ गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 18,443.5 करोड़ रुपये पर रहा था. बैंक को अच्छे तिमाही नतीजों का अनुमान था और शुक्रवार को इसका शेयर सपाट कारोबार के साथ 1,601 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. 


HDFC Bank का राजस्व 18.3 फीसदी बढ़ा


HDFC Bank का नेट रेवेन्यू 18.3 फीसदी बढ़कर 31.487.7 करोड़ रुपये पर आ गया है और 31 दिसंबर 2022 वाली तिमाही में इसका नेट रेवेन्यू कुल बढ़कर 26,627 करोड़ रुपये पर रहा था. एचडीएफसी बैंक के कुल ऐसेट्स पर कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.1 फीसदी पर रहा है.  बैंक की प्रोविजनिंग में थोड़ी गिरावट देखी गई है और ये पिछले साल की 2994 करोड़ रुपये से घटकर 2806 करोड़ रुपये पर आ गई है.


एचडीएफसी बैंक की ऐसेट क्वालिटी स्थिर


एचडीएफसी बैंक की ऐसेट क्वालिटी पिछले तीन महीनों से स्थिर है और इसके ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट्स (एनपीए) रेश्यो  बिना किसी बदलाव के 1.23 फीसदी पर स्थिर बने हुए  हैं और नेट एनपीए रेश्यो 0.33 फीसदी पर बरकरार हैं. 31 दिसंबर 2022 को बैंक के नेट एडवांसेज के सामने बैंक के नेट एनपीए 0.33 फीसदी पर हैं. 


ये भी पढ़ें


Air India: 19-26 जनवरी के दौरान एयर इंडिया से कर रहे हैं सफर तो दोबारा चेक करें टाइमिंग, जानें क्यों है जरूरी