नालंदा: जिले के नियामत नगर गांव में शुक्रवार की देर रात एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. महिला देर रात को शौच के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों ने ग्रामीणों संग मिलकर काफी खोजबीन की. इसके बाद सुबह तीन बजे खेत में महिला का शव देखा गया. उसका गला रेता हुआ था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.


शौच के बाद नहीं लौटी महिला


महिला की पहचान नियामत नगर गांव निवासी टुन्नी चौधरी की 40 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार की रात सरिता देवी शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद शनिवार की सुबह तीन बजे गांव के ही खेत में गला रेता हुआ शव पड़ा था जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना नालंदा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.


बेटी ने कहा- पैसों के लिए मां की हत्या


महिला की बेटी ने बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और पांच डिसमिल जमीन बेचकर पड़ोसी को पैसा रखने के लिए दिया था. जब मां पैसा मांगने के लिए जाती थी तो टालमटोल करता था यही कारण है कि उसकी मां की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. पहले भी कई बार मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले को आपस में ही सुलझा लिया जाता था. शुक्रवार को भी पैसा मांगने गई थी तो शनिवार को देने की बात कही गई थी, लेकिन शनिवार की रात में ही हत्या हो गई.


पुलिस कर रही जांच


इस मामले में नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया पुलिस को मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पैसे की लेनदेन की बात आ रही है, लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा आखिर हत्या किस कारण की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Pawan Singh Wife: इंस्टा पर ट्रोल हुईं ज्योति तो भड़कीं, कहा- जलने वालों को जलाउंगी, फैंस बोले- अक्षरा से होगी पवन की शादी