Gujarat Based Companies IPO Outperform: शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते इन दिनों निवेशक मायूस हैं. शेयरों के भाव औंधे मुंह गिरते जा रहे हैं. हाल के दिनों में जितनी भी कंपनियों आईपीओ लेकर आई हैं वो अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. जिसमें सबसे बड़ा उदाहरण देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ है जिसका शेयर लिस्टिंग के बाद से ही लगातार गिरता जा रहा है और अपने इश्यू प्राइस से 25 फीसदी से ज्यादा नीचे ट्रेड कर रहा है. लेकिन बाजार में इस गिरावट के बावजूद जितनी भी गुजरात से जुड़ी कंपनियां आईपीओ लेकर आई हैं उन्होंनेशानदार प्रदर्शन किया है. आइए डालते एक नजर गुजरात से जुड़ी कंपनियों पर जिनकी स्टॉक एक्सचेंज पर हाल में लिस्टिंग हुई है और इन कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दिया है. 


हाल के दिनों में गुजरात से जुड़ी पांच कंपनियां आईपीओ लेकर आई हैं डालते हैं इनके परफॉर्मेंस पर एक नजर 


1. Adani Wilmar IPO: 8 फरवरी को अदाणी समूह की कंपनी अदाणी विल्मर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई है. कंपनि ने 230 रुपये इश्यू प्राइस तय किया था. और अब अदाणी विल्मर का शेयर 632 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि अदाणी विल्मर के आईपीओ ने निवेशकों को 174 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. अदाणी विल्मर का शेयर 878 रुपये के लेवल को भी छू चुका है. 


2.Rolex Rings IPO: गुजरात बेस्ड रोलेक्स रिंग भी हाल ही में अपना आईपीओ लेकर आई थी. कंपनी ने 880 से 900 रुपये प्राइ, बैंड तय किया था. लिस्टिंग के बाद रोलेक्स रिंग ने 1624 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा. यानि निवेशकों को कंपनी ने 80 फीसदी का रिटर्न दिया है. फिलहाल शेयर 1401 रुपये पर ट्रेड कर रहा है यानि अपने इश्यू प्राइस से 60 फीसदी ऊपर.   


3.Tatva Chintan IPO: Tatva Chintan की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज पर बेहद शानदार रही थी. 1083 रुपये के इश्यू प्राइस के शेयर की लिस्टिंग 2111 रुपये पर हुई थी.  कंपनी ने 2977 रुपये के उच्चतम स्तर को भी छूआ है. फिलहाल Tatva Chintan का शेयर 2197 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.  यानि आईपीओ ने अपने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.  


4. Ami Organics IPO: गुजरात बेस्ड Ami Organics के आईपीओ ने भी निवेशकों को मालामाल कर दिया है. Ami Organics ने 610 रुपये का इश्यू प्राइस तय किया था. 910 रुपये की लिस्टिंग के बाद शेयर 1434 रुपये के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था. फिलहाल शेयर 895 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि अपने आईपीओ के अपर बैंड से 46 फीसदी ऊपर. 


5. Exxaro Tiles IPO: गुजरात की कंपनी Exxaro Tiles के आीपीओ ने भी शानदार रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. कंपनी ने 118 से 120 रुपये इश्यू प्राइस तय किया था. लिस्टिंग इश्यू प्राइस के करीब 126 रुपये पर हुई थी.  पर बाद में Exxaro Tiles का शेयर 44 फीसदी की उछाल के साथ 173 रुपये के करीब जा पहुंचा.  फिलहाल शेयर 112 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


 


ये भी पढ़ें


Jobs In Railways: रेलवे में छिड़ेगा सबसे बड़ा भर्ती अभियान, एक वर्ष में करीब 1.5 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी


5G Services Rollout Soon: जल्द लॉन्च होगी 5जी मोबाइल सेवा, कैबिनेट ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को दी मंजूरी