Chhattisgarh power cut News: छत्तीसगढ़ को जीरो पॉवर कट वाले राज्य के रूप में गिना जाता है. लेकिन राज्य के उत्तरी क्षेत्र सरगुजा के लोग बिजली की बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. दरअसल, जिले के सीतापुर नगर पंचायत सहित आसपास के क्षेत्र के लोग अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं. इस क्षेत्र में मौसम में थोड़ा भी बदलाव होने पर बिजली काट दी जाती है. बिजली विभाग की इस कार्यप्रणाली से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है. 


व्यवसाय हो रहे प्रभावित


सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके में इन दिनों बिजली की कटौती से लोग काफी परेशान हैं. बिजली विभाग द्वारा सामान्य मेंटनेंस किया जाता है ताकि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की आपूर्ति प्रभावित नहीं हो. इसके बावजूद अघोषित बिजली कटौती की जाती है. लोग अब बिजली कार्यालय का घेराव करने की तैयारी में हैं.


वर्तमान समय में थोड़ी भी मौसम बदलने पर बिजली विभाग द्वारा बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है. अनिश्चितकाल के लिए बिजली की कटौती की वजह से बिजली पर निर्भर छोटे इंडस्ट्री और अन्य दूसरे व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. इस अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण इलाकों के किसान भी काफी ज्यादा परेशान हैं.


Chhattisgarh: ईडी की पूछताछ पर भड़के सीएम भूपेश बघेल, कहा- राहुल गांधी के मुंह में हाथ डालने की कोशिश की है, बहुत महंगी पड़ेगी'


किसानों की सिंचाई व्यवस्था प्रभावित


किसान अपने खेतों की सिंचाई बिजली से चलने वाले पंप से करते हैं. बिजली की आपूर्ति नहीं होने की वजह से किसानों की सिंचाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे उनके फसले प्रभावित होने लगी है. किसान शंभू गोंड, रामविलास राम, परमेश्वर, सत्यनारायण, रघुवीर, नरेश समेत शहरवासियों ने समय रहते बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं करने पर बिजली विभाग कार्यालय के घेराव करने की बात की.


बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर के अनुसार तेज आंधी की वजह से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो जाता है. जिस वजह से बिजली चली जाती है. ऐसे समय में युद्धस्तर पर काम कर बिजली की सप्लाई करवाने की बात कही गयी.


Chhattisgarh News: इस बीमारी को दूर करने में फायदेमंद है छत्तीसगढ़ के जंगलों में मिलने वाला 'गुलाब जामुन' फल, जानें इसके औषधीय गुण ?