GST Collection Data For November 2023: दिवाली, धनतरेस, छठ और सादियों के सीजन के चलते नवंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन में शानदार उछाल देखने को मिला है. नवंबर 2024 में जीएसटी कलेक्शन में बीते साल के समान महीने के मुकाबले 15 फीसदी के उछाल के साथ 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा है. हालांकि अक्टूबर 2023 के मुकाबले नवंबर में जीएसटी कलेक्शन में कमी आई है. अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा था. 


वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक नवंबर 2023 में जीएसटी वसूली कुल 1,67,929 करोड़ रुपये रही है जो कि इसके पहले अक्टूबर महीने में 1,72,003 करोड़ रुपये रही थी. डेटा के मुताबिक इसमें सीजीएसटी 30,420 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 38,226 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 87,009 करोड़ रुपये रही है. बीते महीने आईजीएसटी वसूली 91,315 करोड़ रुपये रही थी. जबकि सेस की वसूली 12,274 करोड़ रुपये रही है जिसमें 1036 करोड़ रुपये आयातित गुड्स पर सेस वसूला गया है.  






वित्त मंत्रालय के मुताबिक नवंबर 2022 के मुकाबले नवंबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन में 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वित्त वर्ष 2023-24 में ये छठा मौका है जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से नवंबर महीने के दौरान कुल जीएसटी कलेक्शन 11.9 फीसदी ज्यादा 13,32,440 करोड़ रुपये रहा है जबकि बीते साल इस अवधि के दौरान कुल जीएसटी कलेक्शन 11,90,920 करोड़ रुपये रहा था. वहीं इन आठ महीनों में औसतन जीएसटी कलेक्शन हर महीने 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है. जो कि 2022-23 के समान अवधि में औसतन 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा था. 


इस वित्त वर्ष के अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,87,035 करोड़ रुपये रहा था जो कि रिकॉर्ड हाई है. इसके बाद मई से सितंबर के बीच थोड़ी गिरावट रही. 


ये भी पढ़ें 


Multibagger IPO: दमदार आगाज के बाद ठंडा पड़ा नए नवेले आईपीओ का जोश, टाटा टेक, इरेडा, गांधार ऑयल में बड़ी गिरावट