Haryana News: पिछले दिनों कांग्रेस (Congress) की वरिष्ठ नेता और छतीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रभारी कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने 2024 में हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly Election 2024) का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. इसको लेकर कांग्रेस में सुगबुगाहट तेज हो गई थी. कुमारी शैलजा के बयान को लेकर अब हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों ने उदय भान से शैलजा के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो एक वरिष्ठ नेता है, अगर वह चाहें तो संसदीय चुनाव, विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. इस संबंध में, पार्टी आलाकमान को अंतिम फैसला लेना है. 


वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान से जब पूछा गया कि अगले साल के लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले राज्यभर में कुमारी शैलजा की प्रस्तावित यात्रा पर हैं. इस पर उदय भान ने कहा कि उन्हें उनके कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि नेता ऐसे अभियान चला सकते हैं क्योंकि हमारा साझा लक्ष्य बीजेपी-जेजेपी की सरकार को हटाना है. पंद्रह दिसंबर से शुरू होने वाले राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बारे में पूछे जाने पर उदय भान ने कहा कि रणनीति और सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को तैयार करने के लिए छह दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.


‘राजनीति में आने के इच्छुक लोगों को कांग्रेस देगी मौका’


वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि कांग्रेस प्रतिभा खोज कार्यक्रम चलाने वाली है. इसके जरिए राजनीति में आने के इच्छुक लोगों को मौका दिया जाएगा. इस अभियान के तहत कांग्रेस साक्षात्कार और समूह चर्चाओं के माध्यम से राज्य, मंडल, जिला और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न नियुक्तियां करने वाली हैं. ऐसे लोग जो अलग-अलग कारणों की वजह से राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकते, उन्हें कांग्रेस पार्टी से जुड़कर राजनीति में करियर बनाने का अवसर मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा के इस जिले में पांच या अधिक लोग नहीं हो सकते इक्ट्ठा, दो दिन के लिए होगी पाबंदी, जानें वजह


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply