Indian Railways Shatabdi Express : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने यात्र‍ियों के बेहतर सफर और शानदार अनुभव के ल‍िए लगातार काम कर रही है. इस बार शताब्‍दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) से चलने वाले पैसेंजर्स को जबरदस्‍त तोहफा मिला है. अगर आप भी शताब्‍दी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके ल‍िए बेहद खास रहने वाली है. 


इस ट्रेन में लगाया कोच 
सेंट्रल रेलवे जोन (Central Railway Zone) ने पांचवा व‍िस्‍टोड‍ियम कोच (Vistodium Coach) पेश क‍िया है. रेलवे की तरफ से इस कोच को पुणे-सिकंदराबाद-पुणे शताब्दी एक्सप्रेस (Pune-Secunderabad-Pune Shatabdi Express) Train Number : 12026/12025 में लगाया गया है.


सफर में प्रकृत‍ि ले आंनद 
व‍िस्‍टोड‍ियम कोच में आप सफर के समय प्रकृत‍ि का लुत्‍फ उठा सकते हैं. आने वाले द‍िनों में रेलवे की प्‍लान‍िंग और भी ट्रेनों में इस तरह के कोच की सुव‍िधा शुरू करने जा रही है. इस तरह के कोच में यात्रा करने का मजा अलग ही होता है. इसमें लगे शीशे और चौड़ी खिड़की के पैनल से सफर का मज़ा कई गुना बढ़ जाता है.


ये है टाइम‍िंग
आपको बता दे कि सिकंदराबाद-पुणे विकाराबाद वाडी खंड के साथ अनंतगिरी पहाड़ियों के शानदार दृश्य से गुजरती है. पुणे-सिकंदराबाद शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (Pune-Secunderabad Shatabdi Express) पुणे से सुबह 6 बजे चलकर (मंगलवार को छोड़कर) सिकंदराबाद दोपहर में 2.20 बजे पहुंचती है. वापसी में सिकंदराबाद से दोपहर 2.20 बजे चलकर रात को 11.10 पर पुणे पहुंचती है. 


ये है सुविधा 
इस ट्रेन में यात्री भीगवान के पास उजनी बैकवाटर और बांध का आनंद इसमें बैठकर ले सकते हैं. इस कोच में एलईडी लाइट (LED Light), रोटेटेबल और पुशबैक चेयर (, Rotatable & Pushback Chair) , इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ऑटोमेटिक स्लाइडिंग कम्पार्टमेंट डोर (Electrically Operated Automatic Sliding Compartment Door) , चौड़े साइड स्लाइडिंग डोर (Wide Side Sliding Door) आदि सुविधाएं मिलती हैं. इस कोच में आप सीटों को 360-डिग्री व्यू में घुमा सकते है.


ये भी पढ़ें: 


Har Ghar Tiranga : हर घर तिरंगा अभियान से 500 करोड़ रुपये का हुआ व्यापार, 10 लाख लोगों को मिला रोजगार


Independence Day 2022: तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्‍यवस्‍था बना भारत, 75 साल में आर्थ‍िक मोर्चे पर किये बदलाव