Senior Citizen Savings Scheme: स्माल सेविंग स्कीम के तहत कई योजनाओं की शुरुआत की गई है. सीनियर सिटीजन स्कीम इसी में से एक है. इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज और टैक्स का लाभ दिया जाता है. इस महीने के अंत तक छोटी बचत योजनाओं में होने वाले परिर्वतन को देखते हुए लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के ब्याज को बढ़ा सकती है. 


पिछले साल दिसंबर में या फिर आखिरी तिमाही में इसे लेकर बदलाव किया गया था. पिछले तिमाही के दौरान सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के साथ ही कई अन्य बचत योजनाओं के ब्याज में बढ़ोतरी की गई थी. वर्तमान समय में सीनियर सिटीजन की इस स्कीम में 8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. 


क्यों बढ़ सकता SCSS के तहत ब्याज 


पिछले कुछ तिमाहियों के दौरान नीतिगत दरों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि इसके ​उलट सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम या छोटी बचत योजनाओं का ब्याज धीमी गति से बढ़ा है. वहीं महंगाई दर में बढ़ोतरी भी इसे प्रभावित कर सकती है. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार इसे ए​क बार फिर बढ़ा सकती है. 


क्यों नहीं बढ़ सकता योजना का ब्याज 


कुछ लोगों को ये भी मानना है कि पिछले ही तिमाही में सरकार ने छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में इजाफा किया था. ऐसे में उम्मीद है कि सरकार इस तिमाही सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के ब्याज में इजाफा नहीं करेगी. पिछले साल दिसंबर में इस योजना के ब्याज को बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया था. 


बढ़ चुकी है निवेश की लिमिट 


अगर सीनियर सिटीजन इस योजना में निवेश करते हैं तो अब वे 15 लाख की जगह 30 लाख तक निवेश कर पाएंगे. सरकार ने फरवरी में पेश किए गए इस बजट के दौरान इसमें निवेश की लिमिट 15 लाख रुपये तक बढ़ा दी है. इस योजना के तहत आप डाकघर या बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में घर बैठे ये चीजें हो जाएंगी चेंज, जानें ऑफलाइन क्या होगा अपडेट