Dhirendra Shastri Chamatkar: बागेश्वर धाम में धीरेन्द्र शास्त्री जब लोगों की अर्जियों का निवारण करते है तब वो कभी कभी एक तिथि भी बताते है. वो दावा करते है कि उस तिथि पर उनकी समस्या का निवारण हो जायेगा. बीमारी के कष्ट से आराम या बच्चे की प्राप्ति जैसे मामलों को लेकर धीरेन्द्र शास्त्री कोई विशिष्ट तिथि दे देते है. बागेश्वर धाम सरकार ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो वीडियो शेयर की है. इसमें एक महिला बागेश्वर धाम में भंडारा करने आयी है. उसके परिवार में, अर्जी लगने के बाद, बच्चे का जन्म हुआ है. खास बात यह है कि बच्चे का जन्म उसी दिन हुआ जिस दिन का उल्लेख धीरेन्द्र शास्त्री ने पर्चा पड़ते वक्त करा था.

अर्जी के समय बता दी थी जन्म की तिथि

महिला कैमरा में बताती है कि उसकी बुआ की लड़की के परिवार के लोग बागेश्वर धाम में बच्चे की अर्जी लगाने आये थी. तीन महीने वो बागेश्वर धाम ही रहे. फिर जब अर्जी लगी तो पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने आशीर्वाद देते हुए एक विशिष्ट तारीख बताई और कहा कि उनके घर इसी तारीख पर पुत्र की प्राप्ति होगी. महिला से जब कैमरा पर पूछा गया कि उसे कैसा लग रहा है तो उसने बताया कि उसे और उसके परिवार को बहुत अच्छा लग रहा है. बालाजी ने उनकी सुन ली.

धीरेन्द्र शास्त्री ने किया नामकरण

धीरेन्द्र शास्त्री ने बच्चे को नाम घनश्याम रखा है. उन्होने बताया कि बच्चे का नाम घनश्याम इसलिए रखा है क्योंकि बच्चे का रंग भगवान श्याम जैसा है. धीरेन्द्र शास्त्री ने महिला से पूछा कि क्या बच्चे का जन्म उसी तारीख को हुआ जो तारीख उनके पर्चे पर आई थी. इस पर महिला जवाब देती है कि बच्चा उसी तारीख पर ही पैदा हुआ था. धीरेन्द्र शास्त्री महिला को बधाई देते हुए प्रार्थना करते है कि जैसे उस महिला की भगवन ने सुनी है वैसे ही वो सब की सुने. 

ये भी पढ़ें -Watch: 'मैं भगवान को घर से फेंक दूंगी नहीं तो...', महिला ने धीरेंद्र शास्त्री को दिखाई उंगली, वजह चौंका देगी!