Google Pay: भारत में गूगल ने वॉलेट को लॉन्च कर दिया है. गूगल वॉलेट (Google Wallet) को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यूजर्स गूगल वॉलेट में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड स्टोर कर सकते हैं. गूगल ने इस डिजिटल वॉलेट को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है. 


नहीं खत्म होगा गूगल पे, बना रहेगा प्राइमरी एप


कंपनी ने बताया कि एंड्रॉइड यूजर्स गूगल वॉलेट के जरिए अपने कार्ड, मूवी टिकट, बोर्डिंग पास, की और आईडी सुरक्षित तरीके से स्टोर करके रख सकते हैं. यह गूगल पे एप से बिलकुल अलग होगा. गूगल पे (Google Pay) का इस्तेमाल पैसा और फाइनेंस का मैनेजमेंट करने के लिए किया जाता है. गूगल के जीएम और इंडिया इंजीनियरिंग लीड राम पपातला ने बताया कि गूगल पे खत्म नहीं होगा. यह हमारा प्राइमरी एप बना रहेगा. गूगल वॉलेट को हमने नॉन पेमेंट उद्देश्यों के लिए तैयार किया है.


गूगल वॉलेट ने 20 बड़े ब्रांड से किया समझौता


गूगल वॉलेट लोगों के डिजिटल डाक्यूमेंट्स को एक जगह सुरखित रखने के काम आएगा. गूगल का दावा है कि वॉलेट आपके रोजमर्रा के कामों को आसान बनाने का काम करेंगे. गूगल वॉलेट ने भारत में 20 बड़े ब्रांड से समझौता किया है. इनमें पीवीआर आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो और अभीबस शामिल हैं. यही वजह है कि गूगल वॉलेट की मदद से आपको मूवी या इवेंट को देखने, ट्रैवलिंग करने, लॉयल्टी एवं गिफ्ट कार्ड का प्रयोग करने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने और आपके जरूरी डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी.


भारत समेत 79 देशों में उपलब्ध है गूगल पे


गूगल पे को पहले एंड्रॉइड पे के नाम से जाना जाता था. इसे गूगल ने मोबाइल पेमेंट सर्विस के तौर पर डेवलप किया था. गूगल पे की मदद से आप किसी भी मोबाइल फोन, टैबलेट या वॉच से पेमेंट कर सकते हैं. यूजर्स किसी पिन, पासकोड या बायोमैट्रिक्स की मदद से सुरक्षित पेमेंट कर सकते हैं. गूगल पे फिलहाल भारत समेत 79 देशों में उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें 


Sundar Pichai: स्टूडेंट लाइफ में कुछ ऐसे दिखते थे सुंदर पिचई और शर्मिष्ठा दुबे, वायरल हुई आईआईटी की फोटो