International Flights To Resume: नए साल ( New Year ) और क्रिसमस के मौके पर विदेश घुमने जाने वाले  हवाई यात्रियों ( Air Passengers ) के लिये खुशखबरी है. सरकार ने 14 देशों को छोड़कर बाकी देशों के लिये इंटरनेशनल ट्रैलविंग  ( International Travelling) की इजाजत दे दी है. 


15 दिसंबर से शुरू हो रही इंटरनेशनल फ्लाइट्स 


15 दिसंबर से यूके, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, फिनलैंड, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, चीन, मॉरीशस, सिंगापुर बांग्लादेश, बोतस्वाना और जिम्बांवे और New Zealand समेत 14 देशों को छोड़कर बाकी देशों के लिये रेग्युलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेशन की शुरुआत होने जा रही है. माना जा रहा है कि सरकार ने ये निर्णय कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मद्देनजर लिया है. आपको बता दें इन 14 देशों में से कई देशों के साथ एयर बबल एग्रीमेंट के तहत फ्लाइट सेवा जारी है. 


मार्च 2020 से लगी थी रोक


भारत ने कोरोना महामारी के मार्च 2020 में दस्तक देने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर रोक लगा दी थी. हालांकि बाद में वंदे भारत फ्लाइट्स और बबल एग्रीमेंट के जरिये फ्लाइटस सेवा शुरू की गई. जिन 14 देशों में इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस सेवा को रेग्युलर नहीं किया गया है वहां बबल एग्रीमेंट के तहत इंटरनेशनल फ्लाइटस सेवा जारी रहेगी. सरकार के इस फैसले से एयरलाइंस उद्योग को फायदा होगा जो संकट से गुजर रहा है तो एयर फेयर को कम रखने में मदद मिलेगी. 


बढ़ रहा वैक्सीन कवरेज


दिसंबर तक वैक्सिनेशन कवरेज भी बढ़ जाएगा. देश के 40 फीसदी नागरिक को कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज दिया जा चुका है. माना जा रहा है कि गृह और स्वास्थ्य मंत्रालयों के साथ चर्चा करने के बाद ये निर्णय लिया गया है. इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ही तरह घरेलू फ्लाइट्स भी लॉकडाउन के दौरान सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि दो महीने के ब्रेक के बाद मई 2020 में सीमित क्षमता के साथ डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेशन शुरू किए गए थे. लेकिन इस वर्ष अक्टूबर महीने से डोमेस्टिक फ्लाइट्स को पूरी क्षमता के साथ उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई है. 


ये भी पढ़ें


Share Market Update: शेयर बाजार के लिये आज का दिन Black Friday रहा, सेंसेक्स 1700 और निफ्टी 513 अंकों की भारी गिरावट के साथ हुआ बंद


Investors Poorer by Rs 14 lakh crore: भारतीय शेयर बाजार में कोरोना कहर, एक महीने में निवेशकों को 14 लाख करोड़ का नुकसान