अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड में हल्की बढ़त और मजबूत अमेरिकी डॉलर ने गोल्ड और सिल्वर के दाम गिरा दिए हैं. ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को गोल्ड गिर कर1725.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं इसके पिछले सेशन में यह 1721.46 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था, जो सप्ताह का न्यूनतम स्तर था. पिछले एक सप्ताह में गोल्ड में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई क्योंकि डॉलर में लगातार मजबूती दिख रही थी.


एमसीएक्स में गिरा गोल्ड और सिल्वर


वहीं घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर शुक्रवार को 0.23 फीसदी घट कर 44590 पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर घट कर 64,840 रुपये प्रति किलो पर आ गया. इसके पिछले सेशन में गोल्ड 0.35 फीसदी गिरा था और सिल्वर 0.5 फीसदी. इस महीने की शुरुआत में गोल्ड 44,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था, जो इस साल का न्यूनतम स्तर था. अगस्त 2020 गोल्ड 56,200 रुपये के टॉप लेवल पर पहुंच गया था. तब से इसमें 11,500 रुपये की गिरावट आ चुकी है.


दिल्ली मार्केट में भी गोल्ड हुआ सस्ता


गुरुवार को दिल्ली में सोना 44 रुपये की तेजी के साथ 44,347 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,303 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 637 रुपये की गिरावट के साथ 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,747 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.


ग्लोबल मार्केट में फिर चमकेगा सोना?


ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड में इजाफे और डॉलर में मजबूती की वजह से गोल्ड-सिल्वर के दाम घटे हैं. भारतीय मार्केट पर इसका असर पड़ा है.इसके अलावा गोल्ड पर ड्यूटी कम होने से भी यह सस्ता हुआ है. हालांकि वर्ल्ड मार्केट में इसके दाम में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. यूरोप के कुछ देशों में नए सिरे से लॉकडाउन की वजह से सुरक्षित निवेश के तौर निवेशक गोल्ड को तरजीह देंगे.


टाटा बनाम साइरस मिस्त्री विवाद में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा अपना फैसला, जानें क्या है पूरा मामला?


मुकेश अंबानी बोले- भारत में एंटरप्रेन्योर के लिए अवसरों की आएगी सुनामी, टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की है क्षमता