Gold Silver Prices Today: सोने के दामों में बड़ी गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 11 महीनें के निचले स्तरों पर जा पहुंचा है. दरअसल अमेरिका में महंगाई दर 41 सालों में उच्चत्तम स्तरों पर जा पहुंचा है, जिसके बाद वहां ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है. जिसके चलते सोने के दामों में ये गिरावट देखने को मिल रही है. निवेशकों की बिकवाली के चलते इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,710 डॉलर प्रति आउंस पर आ गया है. तो चांदी के दामों में 2.2 फीसदी की गिरावट आई है और ये घटकर 18.76 डॉलर प्रति आउंस पर आ गया है. 


घरेलू बाजार में भी सोने के दाम दो महीने के निचले लेवल पर आ गया है. एमसीएक्स पर सोने का भाव 1 फीसदी की गिरावट के साथ 50,821  रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा फिसला है. तो चांदी के दामों में 3.5 फीसदी की गिरावट आई है और ये 55,194 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है. इस महीने की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा सोने के आयात पर नकेल कसने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी जब बढ़ाया गया था उसके बाद सोने का भाव 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया था.  लेकिन इसके बाद से निवेशकों की बिकवाली के चलते कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. 


वहीं दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 163 रुपये घटकर 50,314 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 50,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 195 रुपये की गिरावट के साथ 56,254 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,449 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज कॉमेक्स में कल रात आई गिरावट के चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 163 रुपये की गिरावट आई है. 


ये भी पढ़ें


EPF Latest News: आपके EPF योगदान पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स तो नहीं बना रहा, ऐसे करें चेक


SBI Home Loan Rates: बेहतर CIBL Score से सस्ते दर पर मिलता है कर्ज, जानिए एसबीआई के लेटेस्ट होम लोन रेट्स