Gold Price Today Noida: एक दिन की गिरावट के बाद आज सोने की कीमतों (Gold Price Today) में तेजी आ गई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 58 रुपये की तेजी के साथ 47,039 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना (Gold Price) 46,981 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. 


चांदी में भी आई तेजी
मंगलवार 7 दिसंबर 2021 को चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. आज चांदी 175 रुपये की तेजी के साथ 60,362 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,187 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.


इंटरनेशनल मार्केट में है तेजी
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो आज वहां पर बहुमूल्य धातुओं में तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,781 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.42 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही है. 


जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस बाजार) में हाजिर सोने का भाव लाभ के साथ 1,781 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती आई.’’


चेक करें अपने शहर का भाव
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 


यह भी पढ़ें: 
Multibagger Stock Tips: करोड़पति बनने का तरीका, सिर्फ 18 महीनों में निवेशकों के 1 लाख बन गए 1.06 करोड़, जनिए कैसे?


Currency Notes: 500 रुपये के नोट को लेकर आ रही बड़ी खबर! आपके पास भी है इस तरह का नोट तो जानें क्या करें?