Multibagger stock 2021: साल 2021 में कई मल्टीबैगर शेयर्स (Multibagger shares) ने निवेशकों को बंपर फायदा कराया है. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को करीब डेढ़ साल में 106 गुना रिटर्न दिया है. सिम्प्लेक्स पेपर्स (Simplex Papers shares) एक ऐसा शेयर है, जिसने निवेशकों के 1 लाख को 1 करोड़ में बदल दिया है. यह शेयर 31 जुलाई 2020 को 0.54 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, आज इस स्टॉक की कीमत 57.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई है. आइए आपको इस शेयर के बारे में डिटेल में बताते हैं-


5 दिनों में 22.30 फीसदी बढ़ा शेयर (Simplex Papers share price)
पिछले 5 कारोबारी सत्र में निवेशकों ने अपने शेयरधारकों को 21.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक महीने में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹ 22.30 प्रति शेयर के लेवल से बढ़कर ₹57.35 के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में कंपनी ने निवेशकों को 1.55 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 6 महीनों में यह अल्फा स्टॉक ₹2.87 के स्तर से बढ़कर ₹57.35 के लेवल तक पहुंच गया है. इस अवधि में शेयर ने करीब 1900 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


0.54 से हुआ 57.35 रुपये का शेयर
आपको बता दें पिछले एक साल में ये मल्टीबैगर स्टॉक ₹0.84 से ₹57.35 के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में इस शेयर में लगभग 6700 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वहीं, पिछले 18 महीनों में यह पेनी स्टॉक ₹0.54 से ₹57.35 के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में इस शेयर ने निवेशकों 10500 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


6 महीने में एक लाख हो जाते 20 लाख
Simplex Papers के शेयर्स में अगर किसी निवेशक ने एक हफ्ते पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसका एक लाख रुपया 1.21 लाख बन गया होता वहीं, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक महीने पहले एक लाख लगाए होते तो उसके 1 लाख 2.55 लाख हो गए होते. इसके अलावा अगर आपने 6 महीने पहले इस स्टॉक में निवेश किया होता तो आपका 1 लाख आज 20 लाख हो जाता


16 महीने में बन जाते करोड़पति
इसी तरह अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस अल्फा स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता और इस अवधि के दौरान भी लगातार निवेश बना रहता तो उसका ₹1 लाख आज ₹68 लाख हो गया होगा. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 16 महीने पहले इस स्टॉक में ₹0.54 के स्तर पर एक स्टॉक खरीदकर ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.06 करोड़ हो जाता, 


स्टॉक ने दिया 10500 फीसदा का रिटर्न
आपको बता दें सिर्फ 18 महीनों में निफ्टी ने अपने निवेशकों को लगभग 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 10500 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें:
LPG Subsidy को लेकर आ रही बड़ी खबर, फटाफट चेक कर लें कि आपके खाते में आएंगा पैसा या नहीं?


Currency Notes: 500 रुपये के नोट को लेकर आ रही बड़ी खबर! आपके पास भी है इस तरह का नोट तो जानें क्या करें?