Gold Imports: देश में सोने का आयात (Gold Imports) पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 33.34 फीसदी बढ़कर 46.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जिससे देश के चालू खाते के घाटे (कैड) पर असर पड़ने की आशंका है. 


34.62 अरब डॉलर रहा सोने का आयात
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का सोने का आयात 34.62 अरब डॉलर रहा था, लेकिन वित्त वर्ष 2021-22 में सोने का आयात बढ़ने से देश का व्यापार घाटा बढ़कर 192.41 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 102.62 अरब डॉलर रहा था.


भारत है दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक
चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. भारत में सोने का आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है. वित्त वर्ष 2021-22 में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात करीब 50 प्रतिशत बढ़कर 39 अरब डॉलर पर पहुंच गया.


RBI ने जारी किए आंकड़े
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश का चालू खाते का घाटा बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 2.7 फीसदी या 23 अरब डॉलर पर पहुंच गया. अप्रैल, 2021 से फरवरी, 2022 के दौरान मात्रा के लिहाज से सोने का आयात 842.28 टन रहा.


चेक कर लें सोना असली है या नकली
सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 
Cryptocurrency में लगाते हैं पैसा तो जान लें, केंद्र सरकार टैक्सेशन को लेकर बना रही बड़ा प्लान


Sensex की टॉप-10 कंपनियों का फिसला मार्केट कैप, TCS-Infosys को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान