How To Start Goat Farming In India: अगर आप किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं. जिसमें आपको कम लागत पर हर महीने मोटी कमाई हो, तो आपको पशुपालन से जुड़े बिजनेस के बारे प्लान करना चाहिए. आप खुद किसान हैं तो ये सोने पर सुहाना होगा. कृषि कार्य के साथ पशुपालन कर सकते हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती हैं. इस खबर में हम बकरी पालन (Goat Farming) बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें केंद्र और कई राज्य सरकारें आपको भारी भरकम सब्सिडी भी देती हैं. इस बिजनेस से आपको अच्छा खासा लाभ कमाने का मौका मिलता हैं.जिससे आप गांव या कसबे में रहकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.


सरकार दे रही सब्सिडी
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पैसे नहीं है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं. केंद्र सरकार से बकरी पालन के बिजनेस के लिए आप कुल लागत में 35 फीसदी की सब्सिडी ले सकते हैं. वहीं कुछ राज्यों की सरकारें भी इस व्यापार के लिए भारी सब्सिडी दे रही हैं, जिसमें हरियाणा सरकार 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. इसके लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं. NABARD से बाकरी पालन के लिए लोन दिया जाता हैं.


ग्रामीण अर्थव्यवस्था होती हैं मजबूत
आपको बता दें कि बकरी फर्म (Goat Farm) ग्रामीण अर्थव्यवस्था को काफी मजबूत करता हैं. एक बकरी को मोटे तौर पर एक वर्ग मीटर की जगह चाहिए. साथ ही बकरियां किसी दूसरे पशु के मुकाबले कम खर्च करना पड़ता है. आम तौर पर एक बकरी को 1-2 किलो चारा खाकर काम चला लेती हैं. 


कम खर्च और तगड़ा मुनाफा
एक रिपोर्ट के अनुसार कई त्यौहारों जैसे बकरीद, ईद आदि के मौके पर इन बकरियों की मांग काफी अधिक बढ़ जाती है. 18 बकरी (फीमेल) पर आप औसतन 2,16,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है. बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई होती है. बकरी पालन से दूध, खाद आदि कई तरह के लाभ मिलते हैं. आज के समय में बकरी के दूध की मार्केट में अच्छी डिमांड है. डॉक्टर भी कई बार बकरी के दूध का सेवन करने को बोलते हैं, जिससे आपके खून में प्लेट रेट जल्दी बढ़ जाती हैं. 


ऐसे करें शुरुआत
बकरी फार्म बनाने के लिए लागत इस बात पर निर्भर करती है, कि आप कितने बकरियों की संख्या के साथ इसकी शुरुआत करना चाहते हैं. आम तौर पर एक बकरी का वजन 25 किलो का होता है. अतः 300 रुपए प्रति किलोग्राम के दर से एक बकरी की कीमत 7,500 रुपए होती है. इसी तरह से 30 किलोग्राम के एक बकरे की कुल कीमत 250 रुपए प्रति किलोग्राम के दर से 7,500 रुपए होती है. एक यूनिट में कुल 50 बकरियाँ और 2 बकरे आते हैं. अतः एक यूनिट बकरी खरीदने की कुल लागत होगी. इसी तरह आप मुर्गी पालन का काम शुरू कर अच्छा मुनाफा कम सकते है.


      50 बकरियों की कुल कीमत    :   3,75,000 रुपए
      2 बकरे की कुल कीमत           :  15,000 रुपए
      एक यूनिट की कुल कीमत       :  3,90,000 रुपए


कुछ अन्य खर्च 
आम तौर पर शेड के निर्माण में 100 रुपए प्रति वर्ग फीट का खर्च आता है. सालाना आधार पर पानी, बिजली आदि के लिए 3000 रुपए तक का खर्च होता है. एक यूनिट बकरियों को खिलाने के लिए हर साल 20,000 रुपए की आवश्यकता होती है. यदि आप बकरियों का बीमा कराना चाहते है, तो इसके लिए कुल लागत का 5 फीसदी खर्च करना होगा.


ऐसे समझें 
उदाहरण के तौर पर अगर आप 1 यूनिट बकरियों की कुल कीमत 3,90,000 रुपए है, तो बीमा के लिए इसका 5 फीसदी यानि कुल 19,500 रूपए खर्च करना होगा. एक यूनिट बकरियों पर कुल वैक्सीन और मेडिकल कास्ट 1,300 से 15,00 रुपए खर्च आ सकता हैं. इसके अलावा आप यदि कार्य करने के लिए मजदूरों की नियुक्ति करते हैं, तो आपको अलग से पैसे देने होंगे. 


 


ये भी पढ़ें


LIC Policy Plan: एलआईसी ने अपने दो प्लान को किया रीलॉन्च, जानिए पॉलिसी डिटेल्स और कितना मिलेगा फायदा