Vande Bharat Express Route In India: भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्द ही दो राज्यों को वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की सौगात देने जा रही हैं. तेलंगाना और बिहार राज्य में वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को चलाने का प्लान तैयार किया गया हैं. अभी तक इन दोनों राज्‍यों में इस ट्रेन का संचालन नहीं है, इसलिए इन राज्यों का चयन हुआ है. मालूम हो कि देशभर में अभी 5 वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat) का सफल संचालन हो रहा है.


दिसंबर में मिलेगी सौगात 
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के अनुसार दिसंबर माह में अगली दो वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलवे ट्रैक पर आने की संभावना है. नई वंदे भारत एक्‍सप्रेस के रूट को लेकर अभी तक मंत्रालय ने फैसला नहीं किया है. वंदेभारत एक्‍सप्रेस का निर्माण आईसीएफ चेन्‍नई में किया जा रहा है. दो वंदे भारत ट्रेन तेलंगाना और दूसरी बिहार राज्य में चलाई जाएगी. रेल मंत्रालय इन ट्रेनों को उन रूटों पर चलाएगा, जहां यात्रियों की संख्‍या अधिक होगी.


इतनी रहेगी ट्रेन की स्पीड 
आपको बता दें कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सिर्फ 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है. वंदेभारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी. इस ट्रेन में स्वचालित दरवाजे लगाए गए हैं. वंदे भारत ट्रेन की चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है. एक्सप्रेस ट्रेन में जीपीएस (GPS) आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras), वैक्यूम टॉयलेट (Vacuum Toilet) लगाए गए हैं. इस ट्रेन में पावर बैकअप के साथ ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस की गई है.


5 रूटों पर चल रही हैं वंदेभारत
देशभर में पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में 5 रूटों पर चल रही है. जिसमें पहली ट्रेन वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चली हैं. दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और 5वीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली वंदेभारत ट्रेन है.


 


यह भी पढ़ेंः 


Kisan Suvidha पोर्टल और ऐप पर किसानों को मिलती हैं ये खास सुविधाएं, इन 5 योजनाओं का भी उठा सकते हैं फायदा