Video Life Certificate Facility: नवंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में देशभर के करोड़ों पेंशनरों को अपना जीवन प्रमाण पत्र यानी 'लाइफ सर्टिफिकेट' (Life Certificate) जमा करना है. बैंकों ने यह साफ कर दिया था कि सुपर सिटीजन यानी 80 वर्ष से अधिक की वृद्ध व्यक्ति को अक्टूबर और नवंबर का महीना मिला है अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए. वहीं 60 से अधिक उम्र के लोगों 31 नवंबर 2022 तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा. ऐसे में देश के एक बड़ी सरकारी सेक्टर के बैंक यानी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने कस्टमर्स को सिंपल वीडियो कॉल के जरिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा शुरू की है.


बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट करके दी जानकारी-
इस मामले पर जानकारी देते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करके जानकारी दी है कि अपने वार्षिक लाइफ सर्टिफिकेट (Annual Life Certificate) को जमा करने के लिए आप वीडियो कॉल का सहारा ले सकते हैं. इस सुविधा के जरिए आप घर में बैठे-बैठे केवल वीडियो कॉल के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इस प्रोसेस के बारे में स्टेट बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं.






इस तरह BOB के ग्राहक अपने वीडियो कॉल के जरिए जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट-
1. इसके लिए सबसे पहले आप पेंशल सारथी पोर्टल पर विजिट करें या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Bankofbaroda.com पर क्लिक करें.
2. इसके बाद PPO नंबर और अकाउंट नंबर फिल करें जिससे आपकी पेंशन आती है.
3. आगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर दें.
4. इसके बाद आधार नंबर दर्ज करके आप Submit बटन दवा दें.
5. इसके बाद आपको आगे कुछ ऑप्शन को चुनना होगा.
6. इसके बाद Call Now or Later ऑप्शन को चुनें.
7. इसके बाद आपको बैंक द्वारा वीडियो कॉल किया जाएगा और इसके बाद आपके सामने BOB एजेंट दिखने लगेगा.
8. इसके बाद आपको अपना फोटो आईडी और आगे डिटेल्स फिल करना होगा.
9. इसके बाद आपको आधार के Registered मोबाइल नंबर पर ओटीपी दोबारा आएगा जिसे दोबारा दर्ज करें.
10. इसके बाद बैंक अपने लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर दें. आपको इसकी जानकारी मोबाइल पर मैसेज और मेल के जरिए दे दी जाएगी.


स्टेट बैंक ने पिछले साल दी थी यह सुविधा-
इससे पहले पिछले साल देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ने अपने पेंशनरों को वीडियो कॉल के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा दी है. इस फैसिलिटी उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी है जो उम्र और बीमारी के कारण कहीं आने जाने की स्थिति में नहीं है. ऐसे में वह वीडियो कॉल के जरिए आसानी से घर बैठे डिजिटल तरीके से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


FD Rates Hike: फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट करवाने का है प्‍लान? इन दो बैंकों ने FD की ब्‍याज दरों में किया इजाफा, यहां चेक करें नई दरें