Gems and Jewellery export: रत्न और आभूषण निर्यात में 2021-22 में तेजी आई है और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब 55 फीसदी बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने एक बयान में कहा कि रत्न और आभूषण का सकल निर्यात 2020-21 में 25.40 अरब डॉलर रहा.


मार्च में रत्न और आभूषण का कुल सकल निर्यात 4.33 फीसदी बढ़कर 3.39329 अरब डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3.40907 अरब डॉलर के मुकाबले 0.46 फीसदी कम है. एक ट्वीट के माध्यम से रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने इस बात की जानकारी दी है. 



जीजेईपीसी के अध्यक्ष कोलिन शाह ने कहा, "वैश्विक बाजारों में भारत का निर्यात 54 फीसदी बढ़ गया.’’ उन्होंने कहा कि 39.15 अरब डॉलर के सालाना निर्यात के साथ भारत के इस क्षेत्र ने देश के 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य में दस फीसदी हिस्से के योगदान का वादा पूरा किया." बता दें कि पिछले महीने यानी मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी देते हुए खुशी जताई थी कि भारत ने 400 अरब डॉलर के अपने निर्यात लक्ष्य को समय से पहले पूरा कर लिया है. 


जीजेईपीसी के अध्यक्ष कोलिन शाह ने बताया कि रत्न और आभूषण के कुल निर्यात में तराशे और पॉलिश किए गए हीरों की हिस्सेदारी 62 फीसदी या 24.23657 अरब डॉलर है. अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, बेल्जियम और इजराइल में मांग बढ़ी है.


ये भी पढ़ें


RBI ने बैंक लॉकर के नियमों में किया बड़ा बदलाव, लॉकर लेने से पहले जान लें सभी डिटेल्स


Stock Market Opening: गिरावट पर खुला बाजार, निफ्टी 150 अंक टूटकर 17250 के नीचे, सेंसेक्स 57500 से फिसला