Adani Group Stocks: मंगलवार को शेयर बाजार भले ही फ्लैट क्लोज हुआ हो. लेकिन अडानी समूह के स्टॉक्स में गजब की तेजी देखी गई. अडानी समूह के स्टॉक्स 10 फीसदी तक की तेजी के बंद हुए. सबसे बड़ी तेजी अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में देखी गई जो 10 फीसदी के उछाल के साथ 1,000 रुपये के लेवल को पार करते हुए 1088 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी ग्रीन समेत समूह के तीन शेयरों में अपर सर्किट लग गया. 


फिर दौड़े अडानी स्टॉक्स 


शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी समूह के सभी 10 शेयर्स शानदार तेजी के साथ बंद हुए. समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 2 फीसदी के उछाल के साथ 2466 रुपये, अडानी पोर्ट्स 1.90 फीसदी, अडानी पावर 9.31 फीसदी के साथ 260 रुपये, अडानी टोटल गैस 5 फीसदी के उछाल के साथ 662 रुपये पर क्लोज हुआ है. अडानी टोटल गैस के स्टॉक में भी अपर सर्किट लग गया. अडानी ट्रांसमिशन 8 फीसदी के उछाल के साथ 835 रुपये और अडानी विल्मर 4.57 फीसदी केी तेजी के साथ 416.75 रुपये पर बंद हुआ है. 


अडानी समूह की दोनों सीमेंट कंपनियां एसीसी का शेयर 4.83 फीसदी के उछाल के साथ 1891 रुपये, अंबुजा सीमेंट 4.10 फीसदी की तेजी के साथ 440 रुपये पर बंद हुआ है. एनडीटीवी में 5 फीसदी का उछाल देखा गया और शेयर 238.55 रुपये पर क्लोज हुआ है. एनडीटीवी के शेयर में भी अपर सर्किट लग गया.  


क्यों आई अडानी स्टॉक्स में तेजी


अप्रैल से जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक म्यूचुअल फंड्स ने 10 में 7 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है. वहीं अडानी ग्रीन का मैनेजमेंट 16 से 22 अगस्त के बीच दिग्गज निवेशकों के साथ मुलाकात करने वाला है जिसमें मोतीलाल ओसवाल भी शामिल है. नोमुरा भी 30 अगस्त को होने वाले क्रेडिट एनालिस्ट और इंवेस्टर्स मीटिंग में शिरकत करने वाला है. इन वजहों से अचानक अडानी समूह के शेयरों में तेजी देखी गई. 


जून तिमाही के खत्म होने पर म्यूचुअल फंड्स ने अडानी एंटरप्राइजेज में अपनी स्टेक को बढ़ाकर 1.18 फीसदी कर दिया है. एसीसी में म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 8.90 फीसदी से बढ़कर 9.21 फीसदी हो गई है. 


ये भी पढ़ें 


Income Tax News: IT डिपार्टमेंट का बड़ा फैसला, पति पर बन रही कर देनदारी को पत्नी के टैक्स भुगतान से किया एडजस्ट