Sukma Crime News: :छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) के विधानसभा क्षेत्र में एक शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय में नाबालिग छात्रा के साथ रेप (Minor Raped) का मामला सामने आया है. इस घटना के दो दिन बीत गए हैं लेकिन अभी भी आरोपी फरार बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में प्रशासन ने छात्रावास की अधीक्षिका और सहायक अधीक्षिका को  निलंबित कर दिया है लेकिन परिजनों ने इस लापरवाही के लिए एफआईआर (FIR) दर्ज  करने की भी मांग की है. पीड़ित छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


एर्राबोर थाना प्रभारी ने बताया कि  कन्या आवासीय विद्यालय में शनिवार रात रेप की शिकायत मिली. कन्या आश्रम की अधीक्षिका  की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए  एडिशनल एसपी गौरव मंडल के नेतृत्व में डीएसपी पारुल खंडेलवाल सहित आठ सदस्य समिति गठित की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग
इधर छात्रा के परिजनों ने कन्या छात्रावास के सुरक्षा पर भी सवाल उठाया है, परिजनों ने कहा कि कन्या छात्रावास में जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों से  छात्राओं को पढ़ाने के लिए यहां भेजा जाता है लेकिन सुरक्षा के दावों के बीच कन्या आश्रम में किसी अज्ञात व्यक्ति का प्रवेश करना और छात्रा से रेप जैसी घटना को अंजाम देना स्टाफ की लापरवाही को दर्शाता है इसलिए परिजनों ने कन्या आश्रम की अधीक्षिका  और सहायक अधीक्षिका पर  एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.


कवासी लखमा ने दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश
अब आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इस मामले में कहा कि छात्रावास में घुसकर छात्रा के साथ रेप करना बेहद ही गंभीर मामला है. इस मामले में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि  इस मामले में जिले के एसपी औऱ कलेक्टर से उन्होंने बात की है और आरोपी का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बारिश के बीच बढ़ा आई फ्लू का खतरा, स्कूली बच्चे हो रहे सबसे अधिक संक्रमित