Gautam Adani Net Worth: देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के संपत्ति में अचानक बड़ी उछाल दर्ज की गई है और वह एक बार फिर दुनिया के 20 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसके कारण उनके समूह के मार्केट वैल्यू में एक लाख करोड़ रुपये तक का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद वह Bloomberg Billionaires List में की टॉप-20 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उनकी नेटवर्थ में 6.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और यह 66.7 बिलियन के पार पहुंच गई है. इससे पहले वह इस लिस्ट में 22वें स्थान पर थें.
शेयरों में आई जबरदस्त तेजी
मंगलवार को अडानी समूह के स्टॉक्स में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. अडानी के एक शेयर में ही 20 फीसदी का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया और बाकी लिस्टेड स्टॉक्स भी उछले. इसकी बदौलत ग्रुप के मार्केट कैपिटलाइजेशन में एक लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखा गया. स्टॉक एक्सचेंज पर अडानी के लिस्टेड शेयर सोमवार को 10.27 लाख करोड़ रुपये पर थे जो मंगलवार को बढ़कर 11.31 लाख करोड़ तक पहुंच गए थे. ऐसे में इसमें पूरे 1.04 लाख करोड़ का इजाफा मिला. जनवरी 24 को हिंडनबर्ग मामले के सामने आने के बाद यह पहला मौका रहा जब ग्रुप के शेयरों में इतनी ज्यादा उछाल आई है.
क्यों दिखी अडानी स्टॉक्स में तेजी
हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है और मामले पर कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही अपना फैसला सुरक्षित रखा है. इस खबर के बाद से ही अडानी समूह के शेयरों में तेजी लौट आई है.
13वें स्थान पर है भारत के मुकेश अंबानी
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी Bloomberg Billionaires List में 13वें स्थान पर हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 89.5 बिलियन डॉलर के आसपास बनी हुई है. साल 2023 में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 2.34 बिलियन डॉलर की बढ़त हुई है. टेस्ला और एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क अभी भी अमीरों की लिस्ट में नंबर वन स्थान पर काबिज हैं. उनकी कुल नेट वर्थ 228 बिलियन डॉलर है. दूसरे स्थान पर 171 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस का नाम आता है. 167 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट तीसरे स्थान पर हैं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆*T&C Applyhttps://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें-