Bharat FIH IPO: मोबाइल हैंडसेट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भारत एफआईएच (Bharat FIH) जल्द ही अपना आईपीओ (IPO) लेकर आने वाली है. कंपनी की आईपीओ के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. भारत एफआईएच (Bharat FIH) को आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी (SEBI) से मंजूरी भी मिल गई है. 


सेबी से हरी झंडी
भारत एफआईएच (Bharat FIH) के आईपीओ में 2,502 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा साथ ही 2502 करोड़ रुपये प्रोमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जाएगा. भारत एफआईएच (Bharat FIH) ने दिसंबर 2021 में आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया था. जिसके बाद सेबी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए हरी झंडी दे दी है. 


शाओमी और नोकिया के लिए बनाती है मोबाइल हैंडसेट
भारत एफआईएच (Bharat FIH) शाओमी ( Xiaomi) और नोकिया (Nokia) के लिए मोबाइल हैंडसेट की मैन्युफैक्चरिंग करती है. और ये कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn Technology Group) और एफआईएच मोबाइल्स(FIH Mobiles) की सब्सिडियरी कंपनी है. फिलहाल वंडरफुल स्टार्स (Wonderful Stars) की कंपनी में 99.97 फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ के जरिए जुटाने जाने वाले रकम को कंपनी अपने विस्तार और कैपिटल एक्सपेंडिचर में खर्च करेगी. 


10 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व
5,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में 75 फीसदी ऑफर QIB(Qualified Institutional Buyers) के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के रिजर्व रखा गया है. तो 10 फीसदी ऑफर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्ट, BNP Paribas और HSBC सिक्योरिटिज और कैपिटल मार्केट्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर 


ये भी पढ़ें


Highest IPO Return: गुजरात बेस्ड इन 5 कंपनियों के IPO ने कर दिया कमाल, निवेशकों को किया मालामाल, जानें डिटेल्स


Reliance Industries AGM: क्या रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल का आ सकता है IPO? जानें क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय