Bank Privatisation Latest News: बैंकों के निजीकरण (bank privatisation) को लेकर सरकार तेजी से काम कर रही है. वित्तमंत्री सीतारमण (FM nirmala sitharaman) ने कहा कि जल्द ही 2 और बैंकों का निजीकरण किया जाएगा. वित्तीय सेवा विभाग के सचिव संजय मल्होत्रा ने सोमवार को कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की दिशा में काम चल रहा है.


वित्तमंत्री पटल पर दे चुकी हैं बयान
मल्होत्रा ने छह जून से 12 जून के बीच आयोजित होने वाले ‘आइकॉनिक वीक’ समारोह के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘बैंकों के निजीकरण के संदर्भ में वित्त मंत्री संसद के पटल पर बयान दे चुकी हैं. इस दिशा में काम आगे बढ़ चुका है.’’


बजट में भी किया था ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए इस साल सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की मंशा जताई थी.


किन बैंकों का होगा निजीकरण?
नीति आयोग निजीकरण के लिए गठित सचिवों के कोर ग्रुप को दो बैंकों के नाम पहले ही सुझा चुका है. सूत्रों का कहना है कि नीति आयोग ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक के निजीकरण की सिफारिश की है.


कौन-कौन से सचिव हैं शामिल
कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाला कोर ग्रुप बैंकों के निजीकरण के बारे में अपना प्रस्ताव मंजूरी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था (AM) को भेजेगा फिर उसे केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष अंतिम मंजूरी के लिए रखा जाएगा. इस समूह में आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव, व्यय सचिव, कंपनी मामलों के सचिव, विधि मामलों के सचिव, सार्वजनिक उद्यम सचिव, दीपम सचिव और प्रशासकीय विभाग के सचिव शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:
Modi Government के 8 सालों में कई शेयर्स ने निवेशकों को बनाया करोड़पति! इन 5 स्टॉक्स ने दिया बंपर रिटर्न


Sensex 1041 अंक चढ़ा, Nifty16600 के पार क्लोज, IT के शेयर्स में शानदार तेजी