Stock Market Closing: शेयर मार्केट में लगातार गिरावट के बाद आज अच्छी खरीदारी रही है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) दोनों इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. आज घरेलू शेयर बाजारों में आई तेजी के बाद निवेशकों की संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है. 


तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1041 अंक यानी 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 55,925.74 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 308.95 अंक यानी 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 16,661 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


4 कंपनियों के शेयर्स लाल निशान में हुए बंद
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में सिर्फ 4 स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा 26 स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद कोटक बैंक सबसे ज्यादा फिसला है. कोटक बैंक के शेयर्स में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा सन फार्मा, डॉ रेड्डी और आईटीसी के शेयर्स में भी बिकवाली हावी रही है. 


किन शेयर्स में रही तेजी?
इसके अलावा तेजी वाले शेयर्स की लिस्ट में आज टाइटन, एमएंडएम, इंफोसिस, एलटी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, रिलायंस, अल्ट्रा केमिकल, भारती एयरटेल, विप्रो, बजाज फाइनेंस, पॉवर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, ICICI Bank, Indusind Bank, Axis bank समेत 26 स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. 


किन सेक्टर्स में रही तेजी?
आज दिनभर मार्केट में अच्छी खरीदारी के बाद सभी सेक्टर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी रही है. ये सभी सेक्टर्स आज हरे निशान में क्लोज हुए हैं. 


यह भी पढ़ें:
PIB Fact Check: MTNL यूजर्स को KYC एक्सपायर होने का मिल रहा है मैसेज? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई


Small Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में करना चाहते हैं निवेश, जानें कितना मिलेगा रिटर्न