Flight Offer: अगर आप विदेश घूमने जाना चाहते हैं और सोचते हैं कि सस्ते में विदेश यात्रा हो जाए तो इस समय आपके पास एक सुनहरा मौका है. ये मौका खासकर भारतीयों को भारत से वियतनाम सफर करने के लिए मिल रहा है और एयरलाइन है वियतजेट. वियतनाम की बड़ी न्यू एज कैरियर विएतजेट ने इस समय ऑफर निकाला हुआ है जिसमें वो एक हफ्ते के लिए एक्सक्लूसिव प्रमोशनल दरों पर हवाई टिकट बेच रही है. 


जानें इस ऑफर की सारी डिटेल्स



  • भारत और वियतनाम के बीच उड़ने वाली फ्लाइ्टस के लिए ये ऑफर दिया गया है.

  • विएतजेट की फ्लाइट्स में सभी क्लास- बिजनेस, स्काईबॉस, डीलक्स और इकोनॉमिक क्लास के लिए ये ऑफर वैलिड है. 

  • इसमें प्लेन टिकट 50 फीसदी के शानदार डिस्काउंट पर दिए जा रहे हैं. 

  • ऑफर 20 मई 2024 से 27 मई 2024 के दौरान ही वैध है. 

  • इन सस्ते टिकटों के जरिए 20 मई से 30 सितंबर 2024 के दौरान ही हवाई सफर किया जा सकता है.


कैसे उठाएं ऑफर का फायदा


वियतजेट ने ये ऑफर अपने मोबाइल ऐप विएतजेट एयर पर दिया हुआ है. इसमें पैसेंजर्स इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड के सामान भी 50 फीसदी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं और इसके लिए आखिरी तारीख 25 मई 2024 रखी गई है. एयर ट्रैवलर्स इन दोनों ही ऑफर का फायदा विएतजेट एयर ऐप पर ले सकते हैं.


विएतजेट की भारत के 7 शहरों से ले सकते हैं फ्लाइट


अहमदाबाद, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि, मुंबई, नई दिल्ली, तिरुचिरापल्ली से आप वियतनाम के 19 डेस्टिनेशन्स के लिए फ्लाइट ले सकते हैं. 
विएतजेट हर हफ्ते भारत के इन शहरों से वियतनाम के अलग-अलग शहरों के लिए 29 राउंड ट्रिप फ्लाइट्स उड़ाती है.


लकी ड्रॉ का ऑफर भी है जारी


विएतजेट एयरलाइन ने इस समय अपने पैसेंजर्स के लिए लकी ड्रा का आकर्षक ऑफर निकाला हुआ है जिसमें  6 बिलियन वियतनाम डॉलर (भारतीय रुपये में 1,96,90,174 रुपये) जीतने का मौका मिल सकता है. साथ ही इसमें स्काई गोल्ड+मेंबरशिप पास जीतने का भी अवसर मिल सकता है जिन्हें 12 फ्लाइट टिकटों के लिए रिडीम किया जा सकता है. एयर पैसेंजर करीब 10 मिलियन वियतनाम डॉलर या 32,814 रुपये तक के टिकट वाउचर जीत सकते हैं या पसंदीदा ब्रांड के ढेरों गिफ्ट्स जीत सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Stock Market Update: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 73,850 के नीचे फिसला, इंडिया VIX करीब 20 महीने की ऊंचाई पर