Digital Online Transaction Fraud: देश में डिजिटल लेन-देन में इजाफा देखा जा रहा है तो इसके साथ ही डिजिटल पेमेंट के दौरान लोगों को जबरदस्त नुकसान भी हो रहा है. क्योंकि देश में डिजिटल लेन-देन के बढ़ने के साथ ही फाइनैंशियल फ्रॉड बढ़ा है. एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि 42 फीसदी भारतीयों को बीते 3 साल में कभी ना कभी फाइनैंशियल फ्रॉड का सामना करना पड़ा है जिसमें 74 फीसदी लोग जिन्होंने फ्रॉड के दौरान जो पैसे गंवाए थे उन्हें अपने पैसे  वापस नहीं मिले है. 


बढ़ा फाइनैंशियल फ्रॉड, सर्वे में खुलासा
लोकलसर्किल्स ने ये सर्वे अक्टूबर 2021 में किया था. इस सर्वे में पाया गया कि 29 फीसदी लोग अपने एटीएम डेबिट कार्ड का पिन नंबर रिश्तेदारों के साथ साझा करते हैं वहीं 4 फीसदी लोग अपने घरेलू या फिर दफ्तर के स्टाफ के साथ साझा करते हैं. सर्वे में ये भी पाया गया कि 33 फीसदी नागरिक अपने बैंक खाते, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और एटीएम पासवर्ड, आधार, पैन नंबर ईमेल या फिर अपने कंप्यूटर में स्टोर करते हैं. वहीं 11 फीसदी नागरिक ने ये तमाम डाटा अपने मोबाइल के कॉटैक्ट लिस्ट में स्टोर किया हुआ है. 


फाइनैंशियल फ्रॉड से को हो रहा बढ़ा नुकसान
माइक्रोसॉफ्ट 2021 ग्लोबल टेक सपोर्ट स्कैम रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में भारत में उपभोक्ताओं ने 69 फीसदी ऑनलाइन फ्रॉड का सामना किया है. आरबीआई के डाटा के मुताबिक 2021-22 में 60,414 करोड़ रुपये का फाइनैंशियल फ्रॉड देखा गया है. बीते 7 सालों में भारतीय 100 करोड़ रुपये हर दिन फाइनैंशिल फ्रॉड के कारण गंवा रहे हैं. 


17 फीसदी को ही मिलते हैं पैसा वापस
लोकलसर्किल्स के सर्वे में पाया गया कि बैंक अकाउंट फ्रॉड, फ्लाई बाय नाइट ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स, क्रेडिट-डेबिट कार्ड फ्रॉड के जरिए सबसे ज्यादा फ्रॉड के मामले सामने आए हैं. आरबीआई लगातार लोगों को फाइनैंशियल फ्रॉड से बचने के लिए लिए आगाह करता रहा है साथ ही ऐसी घटना होने पर फौरन रिपोर्ट करने का सुझाव देता रहा है. लेकिन केवल 17 फीसदी ही ऐसे लोग हैं जिन्हें फाइनैंशियल फ्रॉड का सामना करने के बाद उनके पैसे वापस मिलते हैं. यानि जितने 6 लोग अगर शिकायत करते हैं तो केवल एक व्यक्ति के ही शिकायत का निदान निकल पाता है. 


ये भी पढ़ें


PM Ujjwala Yojana: 5 सालों में 4.13 करोड़ उज्ज्वला योजना के लाभार्थी नहीं करवा पाए एक सिलिंडर रिफिल, सरकार ने दी जानकारी


Ganesh Chaturthi: ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने गणेश चतुर्थी से पहले जारी किए गणपति की तस्वीर वाले सोने के बिस्कुट