Ganesh Chaturthi Festival: गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार आने को है. लोग इस मौके पर बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं. तो गणेश चतुर्थी पर लोग खरीदारी भी करना पसंद करते हैं. ऐसे में जब सोने के दामों में कमी आ गई है तो आपके पास मौका है गणपति (Ganpati) के चित्र वाले वोले सोने के बिस्कुट (Gold Bullion Bar) खरीदने की. ब्रिटेन की सिक्के बनाने वाली सरकारी संस्था  रॉयल मिंट ने गणेश चतुर्थी से पहले गणपति (Ganpati) के तस्वीर वाले सोने के बिस्कुट (Gold Bullion Bar) जारी किया है. 


विघ्नहर्ता की तस्वीर वाले सोने के बिस्कुट
माना जा रहा है कि  20 ग्राम के वजन वाले इस सोने के बिस्कुट इस हफ्ते से ऑनलाइन बेचे जाएंगे. गणपति (Ganpati) के तस्वीर वाले एक सोने के बिस्कुट की कीमत करीब 1,110.80 पाउंड यानी लगभग एक लाख रुपये के करीब है. इस सोने के बिस्कुट को इमा नोबेल नाम के डिजाइनर ने डिजाइन किया है. रॉयल मिंट ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि,“इस साल पहली बार , ‘शुभांकर’ भगवान गणेश  20 ग्राम सोने के बिस्कुट पर होंगे. 







देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाले बिस्कुट भी मौजूद  
पिछले साल 2021 में दिवाली से पहले भी रॉयल मिंट ने देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाले बिस्कुट जारी किए थे.






गणेश चतुर्थी पर खरीदें सोने के बिस्कुट
31 अगस्त को देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. तो ब्रिटेन का रॉयल मिंट आपके लिए  गणपति (Ganpati) के तस्वीर वाले सोने के बिस्कुट (Gold Bullion Bar) खरीदने का मौका लेकर आया है. 


ये भी पढ़े


IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: सस्ते में भरें उड़ान, इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, चेक करें रुट्स और फेयर


Edible Price Cut Update: महंगे खाने के तेल से राहत संभव, एडिबल ऑयल एसोसिएशन को सरकार दे सकती है दाम घटाने का आदेश