Festive Offers by Banks: भारत में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बैंक नवरात्रि (Navratri 2022), दुर्गा पूजा, धनतेरस और दिवाली (Diwali 2022) के मौके पर अपने कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कई तरह के जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स (Festive Discount Offers) लेकर आते रहते हैं. लोग त्योहारी सीजन में कार, घर खरीदने और शॉपिंग को बेहद शुभ मानते हैं. आप भी बैंकों की ओर से पेश किए जाने वाले इस फेस्टिव ऑफर्स का लाभ उठाकर बंपर छूट प्राप्त कर सकते हैं.


देश के कई बड़े बैंकों ने जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई समेत कई बैंकों ने स्पेशल ऑफर लॉन्च किए हैं. अगर आप भी क्रेडिट, डेबिट कार्ड  से शॉपिंग करने वाले हैं या होम लोन लेने वाले हैं तो इन बंपर छूट (Festive Season Offers) का फायदा मिल सकता है. आइए हम आपको अलग-अलग बैंकों द्वारा दिए जाने वाले डिस्काउंट ऑफर्स (Discount Offers) के बारे में जानकारी देते हैं-


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लोन पर दे रहा जबरदस्त ऑफर
स्टेट बैंक ने फेस्टिव सीजन के स्पेशल ऑफर्स (Festive Season Special Offers) के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए एसबीआई ने बताया कि इस साल की नवरात्रि में बैंक कार लोन, पर्सनल लोन और गोल्ड लोन पर स्पेशल ऑफर दे रहा है. फेस्टिव सीजन ऑफर में एसबीआई ने लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ करने का फैसला किया है. कार लोन जिसकी ईएमआई 1551 रुपये प्रति लाख, पर्सनल लोन ईएमआई 1868 रुपये प्रति लाख और गोल्ड लोन ईएमआई 3,134 रुपये प्रति लाख पर बैंक एक रुपये भी प्रोसेसिंग फीस नहीं ले रहा है.






ब्रांड्स की शॉपिंग पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर्स
इसके अलावा स्टेट बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए ब्रांड्स की शॉपिंग करने पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रही है. बैंक Myntra, Giva, कल्याण ज्वेलर्स आदि पर ग्राहकों को शॉपिंग करने पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है. इसमें कुछ ब्रांड्स के साथ आपको 22.5% तक छूट भी मिल सकती है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड और स्मार्टफोन की खरीदी पर आपको 15% तक का डिस्काउंट ( मिल सकता है.


अन्य बैंक भी दे रहें जबदस्त ऑफर्स
वहीं बात करें देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक कि तो यह ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लग्जरी आइटम खरीदने पर ग्राहकों को भारी छूट दे रहा है. इसके साथ ही आपको नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिल रहा है. वहीं पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) जैसे बैंक अपने ग्राहकों को लोन प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस में छूट ऑफर कर रहे हैं. वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने अपनी अलग-अलग तरह के कर्ज पर ब्याज दर घटाने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें-


FD Return: सालाना महंगाई दर के हिसाब से समझें इन 5 बैंकों का एफडी रिटर्न, देखें कैसे मिलेगा फायदा


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट जारी रहने से क्या आज देश में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल? जानें