Inflation And Actual Return on FD: अगर आप अपना पैसा निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. मालूम हो कि ग्‍लोबल लेवल पर महंगाई (Inflation) के चलते कैपिटल मार्केट की हालत ख़राब है. महंगाई का आपके असल रिटर्न पर देखें क्या प्रभाव पड़ेगा.

देखें रियल रेट ऑफ रिटर्न कुछ लोग बाजार में फिक्‍स्‍ड इनकम स्‍कीम (Fixed Income Scheme) को सुरक्षित मानकर उसमें पैसे लगा रहे हैं. साथ ही निवेश करते समय वह इनफ्लेशन एडजस्‍टेड रिटर्न पर ध्‍यान नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में जब आप सालाना महंगाई दर से रियल रेट ऑफ रिटर्न समझ सकते हैं. 

ऐसे समझें FD पर रियल रेट ऑफ रिटर्न : कैलकुलेटररियल रेट ऑफ रिटर्न = [(1+नॉमिनल रेट)/ (1+महंगाई)] -1 

State Bank of India5 साल की एफडी पर ब्याज: 5.50 प्रतिशत मौजूदा महंगाई दर (CPI): 7 प्रतिशत रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+5.50)/ (1+7)] -1 = -1.402

Bank of Baroda5 साल की एफडी पर ब्याज: 5.50 प्रतिशत मौजूदा महंगाई दर (CPI): 7 प्रतिशत रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+5.50)/ (1+7)] -1 = -1.402

ICICI Bank5 साल की एफडी पर ब्याज: 6.10 प्रतिशत मौजूदा महंगाई दर : 7 प्रतिशत रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+6.10)/ (1+7)] -1 = -0.8411

HDFC Bank5 साल की एफडी पर ब्‍याज: 6 प्रतिशत मौजूदा महंगाई दर 7 प्रतिशत रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+6)/ (1+7)] -1 = -0.9346

Axis Bank 5 साल की एफडी पर ब्‍याज: 5.75%मौजूदा महंगाई दर (CPI): 7रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+5.75)/ (1+7)] -1 = -1.1682

इन बातों का रखें ध्यान आपको मालूम हो कि 5 से 6.5 फीसदी रिटर्न देने वाली फिक्‍स्‍ड इनकम स्‍कीम में आप फायदे में हैं. ध्‍यान रहे कि जब भी कोई विकल्‍प चुनें, तो देख लें कि उसमें मौजूदा महंगाई दर से ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है या नहीं. महंगाई दर 7 फीसदी है और किसी स्‍कीम में ब्‍याज दर 5 से 6 फीसदी है. तो साफ है कि रियल रेट ऑफ रिटर्न निगेटिव में होगा. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें 

SBI Card Festival Offer: फेस्टिव सीजन की शॉपिंग पर SBI दे रहा है शानदार कैशबैक, ऑफर 31 अक्टूबर तक

Jio Phone 5G Mobile: देश में पहला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी रिलायंस जियो, देखें क्या हैं फीचर