FD Rates Hike: रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के लगातार पांचवीं बार अपनी रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद से ही लगातार कई बैंक अपने लोन की ब्याज दरों और रेपो रेट में इजाफा कर रहे हैं. हाल ही में 7 दिसंबर, 2022 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग (RBI Monetary Policy) एक बार फिर से अपने रेपो रेट में इजाफे का फैसला किया है. इस बार बैंक ने 35 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. अब आरबीआई (RBI) रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी तक पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी के कारण लोगों पर लोन की ईएमआई का बोझ बढ़ रहा है. इसके साथ ही डिपॉजिट स्कीम जैसे एफडी स्कीम और सेविंग खाते पर ज्यादा रिटर्न मिल रहा है.


हाल हीं में देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. यह दरें 2 करोड़ से कम की डिपॉजिट पर बढ़ाई गई हैं. नई दरें 14 दिसंबर 2022 से लागू हो चुकी है.इसके बाद अब एक और बैंक ने अपने 2 करोड़ से कम की एफडी पर इजाफा किया है. यह बैंक है कोटक महिंद्रा बैंक. इस बैंक ने आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कुल तीन बार रेपो रेट में इजाफा किया है. नई दरें 15 दिसंबर से लागू हो चुकी हैं. इससे पहले बैंक में 10 दिसंबर और 14 दिसंबर 2022 को भी अपने एफडी के ब्याज दर में बढ़ोतरी की थी. आइए जानते हैं अब कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को कितना ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


कोटक महिंद्रा बैंक की एफडी की नई ब्याज दरों के बारे में जानें-



  • 7 से 14 दिन की एफडी-2.75 फीसदी

  • 15 से 30 दिन की एफडी-3.00 फीसदी

  • 31 से 45 दिन की एफडी-3.25 फीसदी

  • 46 से 90 दिन की एफडी-3.50 फीसदी

  • 91 से 120 दिन की एफडी-4.00 फीसदी

  • 121 से 179 दिन की एफडी-4.25 फीसदी

  • 180 से 363 दिन की एफडी-5.75 फीसदी

  • 364 दिन की एफडी-6.00 फीसदी

  • 365 से 389 दिन की एफडी-6.75 फीसदी

  • 390 से 23 महीने तक की एफडी-7.00 फीसदी

  • 23 महीने से 1 दिन 2 साल तक की एफडी-6.50 फीसदी

  • 2 से 3 साल की एफडी-6.40 फीसदी

  • 3 साल से 4 साल तक की एफडी-6.30 फीसदी

  • 4 से 5 साल तक की एफडी-6.25 फीसदी

  • 5 से 10 साल तक की एफडी-6.20 फीसदी


HDFC बैंक की एफडी की नई ब्याज दरों के बारे में जानें-
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank FD Rates) ने भी अपने 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नई दरें 14 दिसंबर 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.00 फीसदी से लेकर 7.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. जानते हैं अलग-अलग अवधि पर मिलने वाला ब्याज दर के बारे में जानें-



  • 7 से 29 दिन की एफडी-3.00 फीसदी

  • 30 से 45 दिन की एफडी-3.50 फीसदी

  • 46 दिन से लेकर 6 महीने तक की एफडी-4.50 फीसदी

  • 6 महीने से 9 महीने तक की एफडी-5.75 फीसदी

  • 9 महीने से 1 साल तक की एफडी-6.00 फीसदी

  • 1 साल से 15 महीने तक की एफडी-6.50 फीसदी

  • 15 महीने से 10 साल तक की एफडी-7.00 फीसदी


ये भी पढ़ें-


Public Provident Fund: पीपीएफ अकाउंट होल्डर अपने खाते को कितनी बार करवा सकते हैं एक्‍सटेंड? जानिए इसके नियम