FD Rate Increased: सभी जगह के केंद्रीय बैंक अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. रिजर्व बैंक ने मई 2022 से लेकर अब तक कुल 6 बार अपनी रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा किया है. यह 4.00 फीसदी से बढ़कर 6.50 फीसदी तक पहुंच गया है. ऐसे में इसका असर बैंकों की एफडी रेट (FD Rate Hike) पर सीधे तौर पर पड़ रहा है.


जो बैंक ग्राहकों को 5 से 6 फीसदी तक का ब्याज दर ऑफर कर रहे थे वह अब बढ़कर 7 से 9 फीसदी के बीच पहुंच गया है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो एफडी में अपने पैसे को निवेश करना पसंद करते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि 8 फरवरी के बाद किन बड़े बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. बता दें कि 8 फरवरी, 2023 को आरबीआई ने एक बार फिर रेपो रेट को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था.


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)


भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में अपनी एफडी की ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट पर किया है. नई दरें 15 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं.बैंक सबसे अधिक ब्याज अपनी स्पेशल एफडी स्कीम एसबीआई अमृत कलश पर ऑफर कर रहा है. इसमें 400 दिन के डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को बैंक 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)


पीएनबी ने आखिरी बार अपनी एफडी की ब्याज दरों में 45 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. यह दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो चुकी है. बैंक 1 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी 666 दिन पर 7.25 फीसदी और 667  दिन से 3 साल तक की एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज दर सामान्य नागरिकों को ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 1 साल की एफडी पर 7.25 फीसदी और 66 दिन की एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)


कोटक महिंद्रा बैंक ने 9 फरवरी, 2023 को अपनी एफडी की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इसके बाद बैंक सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 2 से 5 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर बैंक अधिकतम 7.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


एक्सिस बैंक (Axis Bank)


एक्सिस बैंक ने भी 11 फरवरी, 2023 को अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इस बढ़त के बाद बैंक सामान्य नागरिकों को 2 साल से कम की एफडी पर 1 साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 2 साल से 30 महीने तक की एफडी पर अधिकतम 8.01 फीसदा ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)


आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह दरें 7 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़त के बाद ग्राहकों को 271 दिन की एफडी पर 6.65 फीसदी, 271 से 1 साल तक की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 


ये भी पढ़ें-


सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की लिमिट बढ़ी तो कई बैंकों ने भी बढ़ाया FD पर ब्याज, यहां मिल रहा ज्यादा रिटर्न