Chetan Sharma STING OPERATION: शुक्रवार को बीसीसीआई सिलेक्शन कमिटी (BCCI Selection Committee) के चैयरमैन चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. दरअसल, पिछले दिनों एक न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था, उस स्टिंग ऑपरेशन के बाद काफी बवाल मचा था, जिसके बाद चेतन शर्मा को इस्तीफा देना पड़ा. उस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बारे में कई ऐसी बातें कहते नजर आए, जो बीसीसीआई (BCCI) को नगावार गुजरी, जिसके बाद चेतन शर्मा को अपने पद से हाथ धोना पड़ा.


चेतन शर्मा पर क्यों गिरी गाज?


दरअसल, एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने अपनी पहचान छुपाकर चेतन शर्मा से इंटरव्यू के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए इंटरव्यू चाहते हैं, लेकिन चेतन शर्मा ने इंटरव्यू देने से मना कर दिया. हालांकि, इसके बाद वह ऑफ कैमरा बात कने के लिए तैयार हो गए. इस दौरान चेतन शर्मा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए इंजेक्शन की मदद लेते हैं. वह कई बार पूरी तरह फिट नहीं होते हैं, इसके लिए वह निजी डॉक्टरों की मदद लेते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम में 2 ग्रुप है, एक ग्रुप की अगुवाई विराट कोहली करते हैं, जबकि दूसरे की रोहित शर्मा. बहरहाल, चेतन शर्मा ने इस दौरान कई ऐसी बातें बोली जो बीसीसीआई को नागवार गुजारी. मसलन, चेतन शर्मा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.


बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर थे चेतन शर्मा


भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद तत्कालीन चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के अलावा सिलेक्शन कमिटी के 3 और सदस्य को बर्खास्त कर दिया गया था. हालांकि, इसके बाद फिर चेतन शर्मा ही सिलेक्शन कमिटी की चैयरमैन बने, लेकिन शुक्रवार को उन्हें अपने पद से इस्तीपा देना पड़ा. चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को सौंपा.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS 2nd Test Day 2 Live: अक्षर पटेल ने जड़ा अर्धशतक, अश्विन भी दिख रहे दमदार, स्कोर 230 पार


IND vs AUS: 'अंपायर्स कोहली को सपोर्ट नहीं करते...' विराट को आउट दिए जाने पर इस तरह भड़के फैंस