Dhirendra Krishna Shastri:  छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पर आज 121 निर्धन कन्याओं की डोली उठेगी. महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पावन मौके पर बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ( Dhirendra Shastri) द्वारा हर वर्ष की भांति नि:शुल्क कन्यादान विवाह का आयोजन कराया जा रहा है. आयोजन के दौरान कन्याओं को उपहार भी दिए जाएंगे. समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी शामिल हो रहे हैं. सीएम 1.15 बजे श्योपुर के कूनो से सीधे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे.


प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर किया जाता है यह आयोजन


बता दें कि बागेश्वर धाम समिति द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह कराए जाते हैं. प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर यह आयोजन होता है. इस बार आयोजन के लिए साढ़े पांच सौ आवेदन आए थे. निर्धन कन्याओं के चयन के लिए समिति के सदस्य सभी साढ़े पांच सौ घर पहुंचे. निर्धनता के आधार पर 121 कन्याओं का चयन किया गया. इस चयन प्रक्रिया में कन्या के माता या पिता नहीं होना, परिवार में कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित होना आदि मानदंड शामिल किए जाते हैं. इस आधार पर निर्धन कन्याओं का चयन किया गया है.


कच्चे मकान वाले परिवारों को प्राथमिकता
आयोजन को लेकर समिति सदस्यों ने खासतौर पर इस बात का खास ध्यान रखा है कि कन्या की उम्र 18 सल से अधिक हो. परिवार की आर्थिक स्थिति कैसी है. इसमें समिति ने उन परिवारों की कन्याओं को प्राथमिकता दी है जिनके घर कच्चे हैं. बता दें कि बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह के आयोजन की शुरुआत 2019 में 17 कन्याओं के विवाह से हुई थी. 2020 और 2021 में 21-21 कन्याओं का विवाह किया था.


उपहार में दिए जाएंगे यह उपहार
- डबल बेड के साथ गद्दा, बेड शीट, तकिया,कंबल
- सोफा सेट
- ड्रेसिंग टेबल
- 121 बर्तनों का किचन सेट
- अलमारी
- ट्राली बेग
- पायल, झुमकी, एक सोने का आइटम
- चार साड़ी, सिंगार सामग्री
- 165 लीटर फ्रीज
- कूलर
- टीवी
- सफारी सूट, सेहरा
- वर निकासी के लिए घोड़ी
- कन्या विवाह की अन्य सामग्री


यह भी पढ़ें:


Cheetah in MP: दक्षिण अफ्रीका से पिछले साल अगस्त में ही आने वाले थे चीते, एक चीते को पकड़ने पर खर्च हुए हैं इतने हजार डॉलर