Stock Market Closing On 14th December: इस हफ्ते लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग, आईटी, मेटल्स और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी के चलते इन सेक्टर से जुड़े इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 144 अंक या 0.23 फीसदी के उछाल के साथ 62,678 तो एनएसई का निफ्टी 58 अंकों या 0.28 फीसदी के उछाल के साथ 18,660 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टोरल अपडेट

बाजार में बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी की बदौलत निफ्टी आईटी 44000 के लाइफटाइम हाई के पार जाने में कामयाब रहा है. निफ्टी आईटी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 44049 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी आईटी में 1.15 फीसदी की तेजी रही, निफ्टी एनर्जी में 0.63 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.90 फीसदी की तेजी रही. निफ्टी मिडकैप में 0.60 फीसदी और निफ्टी स्मॉल कैप 0.71 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स स्टॉक्स में टेक महिंद्रा 1.58 फीसदी, टाटा स्टील 1.80 फीसदी, एसबीआई 1.34 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. तो नेस्ले, भारतीय एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट रही.

सेंसेक्स के स्टॉक्स का हाल

 

(स्रोत-बीएसई)

निवेशकों की संपत्ति में उछाल 

शेयर बाजार में तेजी की वजह से निवेशकों की संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आया है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 290 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 291.07 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 

Index का हाल 

इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव बदलाव अंकों में
BSE Sensex 62,677.91 62,835.11 62,591.28 0.23 144.61
Nifty 50 18,642.90 18,696.10 18,632.90 0.0019 34.9
Nifty Midcap 150 12,342.30 12,374.60 12,300.30 0.59% 71.85
India VIX 12.93 13.08 11.53 0.0039 0.05
Nifty 100 18,819.90 18,872.65 18,817.35 0.002 38.25
Nifty 200 9,862.20 9,887.70 9,860.95 0.0025 24.3
Nifty 50 Value 20 9,400.55 9,431.15 9,373.25 0.0054 50.95
Nifty 500 15,950.95 15,988.55 15,946.30 0.0029 46.45
NIFTY Midcap 100 32,839.05 32,937.15 32,734.80 0.0053 171.75
Nifty Midcap 50 9,066.05 9,085.60 9,026.75 0.0078 69.75
Nifty Next 50 43,899.35 44,038.85 43,808.45 0.0038 165
NIFTY Smallcap 100 10,127.60 10,165.85 10,081.80 0.006 60.15
Nifty Smallcap 250 9,844.45 9,875.90 9,804.10 0.0057 55.75
NIfty smallcap 50 4,496.75 4,513.95 4,482.35 0.0044 19.5

बाजार में क्यों रही तेजी?  

मंगलवार को अमेरिका में नवंबर महीने के लिए जो महंगाई दर के आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक नवंबर महीने में  महंगाई दर 12 महीने में सबसे कम 7.1 फीसदी के दर से बढ़ा है. आज अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को बढ़ाने का एलान कर सकता है. लेकिन महंगाई दर के ताजा आंकड़ों के बाद जानकारों का मानना है कि ब्याज दरें बढ़ाने के सिलसिले पर ब्रेक लग सकता है. इसी के चलते भारत में आईटी सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी रही. 

ये भी पढ़ें

Wheat Prices : गेहूं के दामों में उबाल! 6 सालों में सबसे कम बचा है सरकार के गोदामों में स्टॉक