Ritesh Pandey and Pawan singh Top Bhojpuri Song: इंटरनेट पर रोजाना भोजपुरी जगत के कई गाने वायरल होते नजर आते हैं. भोजपुरी सिनेमा के दर्शक अपने पसंदीदा सितारे के गाने सुनना हम बेहद पसंद करते हैं. भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारों में पवन सिंह (Pawan Singh) और रितेश पांडे (Ritesh Pandey) की गिनती होती है. दोनों के गाने अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए टॉप म्यूजिक वीडियो में अपनी जगह बनाते नजर आते हैं. 


आज हम आपके लिए पवन सिंह और रितेश पांडे के ऐसे ही दो सुपरहिट गाने लेकर आए हैं. जिन्होंने सोशल मीडिया से लेकर बाहरी दुनिया तक खूब धूम मचाई है . हर पार्टी में इन गानों की धुन कानों तक पहुंचती है. रिलीज के साथ ही यह गाने दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको रितेश पांडे पवन सिंह के दो सुपरहिट गाने सुनाएंगे और बताएंगे आखिर किसने व्यूज की रेस में बाजी मारी है.



रितेश पांडे का सुपरहिट गाना 'हेलो कौन' 925 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर सोशल मीडिया पर तबाही मचाता नजर आया ही है साथ ही इस गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. भोजपुरी सिनेमा को घर घर पहुंचाने में एक हाथ रितेश पांडे का भी रहा है. रितेश पांडे का नाम भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होता है. ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाने के बाद रितेश पांडे के गाने अक्सर किसी को टक्कर देते नजर आते हैं.


वही बात करें भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की, तो पवन सिंह के सुपरहिट गाने 'पुदीना ए हसीना' ने इतना धमाल मचाया है कि इस गाने का 2.0 वर्जन भी आ गया. पवन सिंह के गाने के डीजे रीमिक्स को अभी तक 214 मिलियन बार सुना जा चुका है. पवन सिंह का यह गाना हिट तो है लेकिन रितेश पांडे के गाने के आगे इतना भी हिट नहीं. रितेश पांडे का गाना पवन सिंह के गाने के आगे दोगुना धमाल मचाता नजर आया है.



 


यह भी पढ़ें- Ram Charan की पत्नी Upasana का छलका था दर्द, कहा- शादी के 10 साल बाद भी मां न बनने पर सुनने पड़ते थे ताने...