नई दिल्लीः मारूति की फेसलिफ्ट सियाज़ इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. भारत में इसे 20 अगस्त 2018 को लॉन्च किया जाएगा. इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. फीचर लिस्ट और डिजायन के बाद फेसलिफ्ट सियाज़ जिस बात को लेकर चर्चा में है वो है इसकी कीमत... आधिकारिक तौर पर फेसलिफ्ट सियाज़ की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स ने इसकी फीचर लिस्ट के आधार पर संभावित कीमतों का अनुमान लगाया है, तो आइये जानते हैं 2018 सियाज़ की कीमत कहां से शुरू होकर कहां तक जा सकती है...

नई कीमत (संभावित) पुरानी कीमत
सिगमा 7.99 लाख रूपए 7.83 लाख रूपए
डेल्टा एमटी/एटी 8.6 लाख/9.75 लाख रूपए 8.27 लाख/9.43 लाख रूपए
ज़ेटा एमटी/एटी 9.05 लाख/10.2 लाख रूपए 8.92 लाख/9.94 लाख रूपए
अल्फा एमटी/एटी 9.8 लाख/10.95 लाख रूपए 9.48 लाख/10.63 लाख रूपए
 

फेसलिफ्ट सियाज़ को लॉन्च के वक्त केवल पेट्रोल इंजन में पेश किया जाएगा, डीज़ल इंजन का विकल्प दिवाली के आसपास आएगा. पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर देगा. इंजन के साथ पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. माइलेज को बेहतर बनाने के लिए पेट्रोल इंजन के साथ सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी आएगी.

 

फेसलिफ्ट सियाज़ में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे. आगे की तरफ नई ग्रिल लगी होगी. इसके दोनों ओर नए प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी लाइटों के साथ आएंगे. देखने वाली बात ये होगी कि एलईडी हैडलैंप्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं या फिर इन्हें टॉप वेरिएंट तक सीमित रखा जाता है. इसके बंपर को भी नए सिरे से डिजायन किया गया है. पीछे की तरफ भी एलईडी कोम्बिनेशन वाले लैंप्स मिलेंगे.

पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे.

यह भी पढें : मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट की ऑफिशियल बुकिंग शुरू