नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर और अमेरिकन सिंगर निक जोनास ने सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो पोस्ट किया है. रोके और सगाई के सेलिब्रेशन के बाद ये जोड़ी एक अनाथआश्रम गई थी. जहां इन दोनों ने वहां मौदूज सभी बच्चों के साथ काफी मस्ती की. इस दौरान प्रियंका ने बच्चों के साथ डांस किया. जब प्रियंका अपने डांस से इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट ला रही थी उस समय निक उनका वीडियो बनाने में बिजी थे.

Inside Video: रोके के बाद प्रियंका चोपड़ा ने किया खूब डांस, निक ने बनाया वीडियो

निक ने देसी गर्ल का ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ घंटो पहले साझा किया है. वीडियो को साझा करते हुए निक ने प्रियंका के लिए अपना प्यार भी जाहिर किया है. उन्होंने इस वीडियो पर लिखा है, "वो अनाथआश्रम गए थे जहां उनका दिल प्यार से भर गया." निक कल रात अपने मम्मी पापा के साथ रोके की रस्म के बाद वापस यूएसए रवाना हो गए हैं.

VIRAL: जब प्रियंका चोपड़ा बनी थीं मिस वर्ल्ड, तब ऐसे दिखते थे 8 साल के निक जोनास

ऐसे में निक ने जो वीडियो शेयर किया है उसे देखने के बाद ये कहना गलत नहीं है कि वो इंडिया से ढेर सारी यादें साथ ले गए हैं और जाने के बाद वो प्रियंका के साथ-साथ इंडिया को भी काफी मिस कर रहे हैं. बता दें कि प्रियंका और निक ने शनिवार को रोके के रस्म के बाद अपने रिलेशन को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ऑफिशियल कर दिया है. इसके बाद से ही निक और प्रियंका को बधाईं देने वालों का तांता लगा हुआ है.

VIDEO: संकरी दीवार पर हील्स पहन ये हीरोइन करा रही थी फोटोशूट, हो गया हादसा

जहां रोके की रस्म प्रियंका के घर दोनों के परिवारों के बीच हुई थी वहीं इसके बाद देसी गर्ल ने अपने दोस्तों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था. जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसके बाद रविवार को निक और प्रियंका अनाथआश्रम में बच्चों के साथ गुड टाइम स्पेंड करने के लिए गए थे. रविवार देर रात निक अपने परिवार के साथ यूएसए रवाना हो गए हैं.

बॉलीवुड डेब्यू के बाद मौनी रॉय ने कराया पहला हॉट फोटोशूट, गोल्डन लुक में हॉट Video Viral