लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा में दो नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. दोनों पीड़ित बहनें सोलह अगस्त की देर शाम को अपने परिचित के साथ बाइक से घर लौट रही थी. तभी भोक्ता बगीचा सबवे पुल में पानी भरा होने की वजह से इनकी गाड़ी फंस गई. जब बाइक स्टार्ट नहीं हुआ तो बहनों ने अपने एक परिचित को फोन किया. फिर परिचित ने ग्यारह लड़को को सहयोग करने के लिए पुल पर भेजा.
बाइक से पुल में फंसे लड़को को सहयोग कर वापस जाने के क्रम में सभी ग्यारह लड़कों ने सुनसान स्थान ले जाकर नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप किया. सभी आरोपियों की उम्र 18 साल से 25 साल तक है. पुलिस ने बताया कि रेप संबंधी धाराओं के तहत केस दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में अमित बाड़ा, किशोर प्रवेश खाखा, सोहन बाड़ा, डब्लू उरांव, छोटू उरांव, प्रदीप उरांव,रोशन बाड़ा, भोला खाखा, अजय उराव, नरेंद्र कुजूर और चंदा उरांव शामिल है. डीएसपी आशीष कुमार महली ने कहा, ''पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है.''
JNU के छात्र उमर खालिद के दोनों हमलावर हिरासत में लिए गए, पूछताछ जारी