EPFO e-Nomination: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के खाताधारकों के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरा करना बहुत आवश्यक है. खाते में नॉमिनी ना होने पर अकाउंट होल्डर्स (EPFO e-Nomination Process) को बहुत सारे फायदे मिलते हैं. ऐसे में ईपीएफओ में अपने सब्सक्राइबर्स को समय-समय पर खाते में नॉमिनी अपडेट करने की सलाह देता रहता है.


EPFO खाते में नॉमिनीहोने से होते हैं कई फायदे-


अगर कोई ईपीएफ खाताधारक अपने पीएफ खाते में नॉमिनी जोड़ता है तो उसे कई तरह के फायदे मिलते हैं. ईपीएफओ (EPFO) द्वारा आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक ईपीएफ खाते में नॉमिनी ना होने से अगर किसी ईपीएफओ मेंबर की असमय मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाते में जमा पैसों पर नॉमिनी आसानी से दावा कर सकता है. इसका निपटारा बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन हो सकता है. इसके साथ ही खाताधारकों को एम्प्लॉई पेंशन स्कीम (EPS), इम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) और पीएफ विड्रॉल जैसे स्कीम का लाभ लेने में आसानी होती है. इन सभी स्कीम्स का लाभ नॉमिनेशन पूरा होने पर ऑनलाइन किया जा सकता है.






EPF खाते में कैसे नॉमिनी करें अपडेट-


1. ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. यहां आप For Employee  के विकल्प को चुनें.
2. यहां ईपीएफओ मेंबर्स अपना UAN नंबर पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें. आगे Sign In बटन पर क्लिक करें.
3. आगे आपको मैनेज टैब पर ई-नॉमिनेशन का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करें.
4. 'Family Declaration' सेक्शन पर क्लिक करके  आगे आपको नॉमिनी से संबंधित सभी डिटेल्स दर्ज करने होंगे. इसमें नाम, उम्र, जेंडर आदि बाकी जानकारियां दर्ज करनी होगी. इसके बाद सेब बटन पर क्लिक करें.
5. नॉमिनी की जानकारी सेव करने के लिए हां के विकल्प पर क्लिक करें.
6. अगर आप एक से अधिक नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं तो इसी तरह से बाकी के नाम भी ऐड कर सकते हैं.
7. आखिरी में आपको 'Save EPF Nomination' के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
8. आगे ओटीपी जनरेट करने के लिए आपको 'ई-साइन' के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
9. आगे ईपीएफओ खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा. फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा.
10. इस तरह आपके ईपीएफ खाते में ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.  


ये भी पढ़ें-


फेडरल बैंक में इतनी हिस्सेदारी खरीदेगा ICICI AMC, रिजर्व बैंक ने दी इजाजत, जानें डिटेल्स